हवा व बारिश के चलते गिरे तीन खंभे, बिजली आपूर्ति ठप

तेज हवा व बारिश के कारण शुक्रवार की रात आम की डाली गिरने से तीन खंभे धराशायी हो गए। इसके कारण रात 12 बजे से ही लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों में अंधेरा पसर गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:16 PM (IST)
हवा व बारिश के चलते गिरे तीन खंभे, बिजली आपूर्ति ठप
हवा व बारिश के चलते गिरे तीन खंभे, बिजली आपूर्ति ठप

जागरण संवाददाता, मझवां (मीरजापुर) : तेज हवा व बारिश के कारण शुक्रवार की रात आम की डाली गिरने से तीन खंभे धराशायी हो गए। इसके कारण रात 12 बजे से ही लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों में अंधेरा पसर गया। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण लोगों को सुबह पानी के लिए भी परेशान होना पड़ा। बता दें कि विद्युत उपकेंद्र जमुआं से मात्र 200 मीटर आगे निकली 33 हजार वोल्ट की लाइन विद्युत उपकेंद्र सीखड़ के लिए भी जाती है। उपखंड अधिकारी विपिन पटेल व अवर अभियंता ध्यानचंद्र विद्युतकर्मियों के साथ पोल को दुरुस्त कराने के लिए मौके पर डटे रहे।

chat bot
आपका साथी