चार अरब से बनेंगे तीन नए विद्युत उपकेंद्र

प्रशांत यादव मीरजापुर विध्याचल मंडल के तीनों जनपदों में तीन बड़े नए उपकेंद्र बनाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 07:07 PM (IST)
चार अरब से बनेंगे तीन नए विद्युत उपकेंद्र
चार अरब से बनेंगे तीन नए विद्युत उपकेंद्र

प्रशांत यादव, मीरजापुर

: विध्याचल मंडल के तीनों जनपदों में तीन बड़े नए उपकेंद्र बनाए जाएंगे। उपकेंद्र बनाने की कवायद शुरू हो गई है। जमीन चिह्नित कर ली गई है। लगभग चार अरब की लागत से बनने वाले तीनों उपकेंद्र का निर्माण करने के लिए कंपनी को अधिग्रहित कर लिया गया है। वर्ष 2021 में इन केंद्रों का निर्माण शुरू होगा। इन उपकेंद्रों के निर्माण से भदोही, सोनभद्र तथा मीरजापुर के विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलेगी। साथ ही लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिल जाएगी।

मंडल के भदोही, मीरजापुर और सोनभद्र के लगभग 800 गांव के उपभोक्ताओं द्वारा बिजली विभाग से लगातार शिकायत की जा रही थी कि आए दिन बिजली कटौती हो रही है। शासन के निर्देश के बावजूद उन्हें भरपूर बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली आती भी है तो उन्हें लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ऐसी दशा में वे अपना काम नहीं कर पाते हैं। उनकी इस समस्या को देखते हुए उन्हें बेहतर आपूर्ति प्रदान करने के लिए तीनों जनपदों में एक-एक उपकेंद्र बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन के पास भेजा गया, जिसपर शासन ने मंजूरी प्रदान कर दी है। जल्द ही तीनों जनपदों में उपकेंद्र का निर्माण शुरू हो जाएगा। यहां बनेंगे उपकेंद्र

भदोही में बनेगा 220 केवी का उपकेंद्र

भदोही के कनहरी क्षेत्र में 220 केवी का उपकेंद्र बनाया जाएगा। 151 करोड़ की लागत से बनने वाले इस उपकेंद्र से पूरे जनपद के उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। इलाके की विद्युत आपूर्ति बेहतर हो जाएगी। अभी तक भदोही में इतना बड़ा उपकेंद्र नहीं था। सभी छोटे उपकेंद्र ही थे, जिनसे पूरे जिले को बिजली आपूर्ति करने में परेशानी आ रही थी। गर्मी के दिनों में तो बार-बार बिजली ट्रिप कर जा रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसके बनने से मीरजापुर और प्रयागराज के विद्युत उपकेंद्र पर भी आपूर्ति का लोड कम होगा। म्योरपुर में बनेगा 220 केवी का उपकेंद्र

सोनभद्र जनपद के रावटर्सगंज के म्योरपुर में भी 220 केवी का उपकेंद्र बनेगा। दुद्धी क्षेत्र में इतना बड़ा उपकेंद्र नहीं था। इससे वहां के लोगों को विद्युत आपूर्ति करने में परेशानी होती थी। लो वोल्टेज का भी उपभोक्ताओं सामना करना पड़ता था, लेकिन इसके बनने से ये सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। छानबे के नौगांव में बनेगा 132 केवी का उपकेंद्र

छानबे क्षेत्र में लगातार विद्युत आपूर्ति की मांग बढ़ने पर वहां के नौगांव में 132 केवीए का नया उपकेंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। लगभग 60 करोड़ की लागत से बनने वाले इस उपकेंद्र से छानबे के 50 गांवों के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिल जाएगी।

जोन के तीनों जनपदों में तीन नए उपकेंद्र बनाए जाएंगे। कंपनी जल्द ही उपकेंद्र बनाने की कार्रवाई शुरू करेगी।

--घनश्याम मिश्रा, विद्युत पारेषण खंड विध्याचल मंडल

chat bot
आपका साथी