कोरोना से महिला समेत तीन की मौत, नौ मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता मीरजापुर जनपद में कोरेाना से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 06:48 PM (IST)
कोरोना से महिला समेत तीन की मौत, नौ मिले संक्रमित
कोरोना से महिला समेत तीन की मौत, नौ मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद में कोरेाना से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि नौ नए लोग संक्रमित पाए गए। पॉजिटिव पाए गए लोगों को होम आइसोलेट कराया गया। छह संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर चिकित्सकों ने इनको स्वस्थ घोषित कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों से 5551 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब को भेजा।

नगर के रमईपट्टी मोहल्ला निवासी 68 वर्षीय एक वृद्ध की पिछले एक सप्ताह से तबीयत खराब चल रही थी। उनको सर्दी जुकाम व बुखार की शिकायत थी। हालत में सुधार नहीं होने पर इनको मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई । उनको बीएचयू रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दूसरी मौत तीन जून को बीएचयू में हुई। नगर के हरसिगपुर चील्ह निवासी 60 वर्षीय महिला पिछले दस दिनों से बीमार चल रही थी। कोरोना जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 29 मई के दिन महिला को मंडलीय चिकित्सालय के एल- टू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उसी दिन इनकी मौत हो गई। तीसरी मौत रामपुर चुनार निवासी 86 वर्षीय वृद्ध की हुई। वे एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। कोरोना रोग से संक्रमित पाए जाने के बाद इनको 15 मई को एल - चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर इनको डीआरडीओ वाराणसी रेफर कर दिया। यहां गत दिनों इन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं संक्रमित पाए गए लोगों में चुनार, डगमपुर, पड़री, कछवां, चील्ह, लालगंज, मड़िहान, छानबे के नौ पुरुष शामिल है। ठीक हुए लोगों में चुनार, कछवां, चील्ह, डंकीनगंज, आवास विकास के छह लोग है। नोडल अधिकारी डा. अजय ने बताया कि वर्तमान समय में 71 केस एक्टिव है।

chat bot
आपका साथी