खनन अधिकारी सहित तीन की कोरोना से मौत, मिले 44 नए पॉजिटिव केस

जागरण संवाददाता मीरजापुर शनिवार को कोरोना संक्रमित खान अधिकारी पंकज सिंह (50 वर्ष)

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:28 PM (IST)
खनन अधिकारी सहित तीन की कोरोना से मौत, मिले 44 नए पॉजिटिव केस
खनन अधिकारी सहित तीन की कोरोना से मौत, मिले 44 नए पॉजिटिव केस

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : शनिवार को कोरोना संक्रमित खान अधिकारी पंकज सिंह (50 वर्ष) सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जांच में 44 नए संक्रमित मरीज पाए गए।

बिहार के भागलपुर के रहने वाले खान अधिकारी पंकज सिंह पिछले दो साल से जनपद में तैनात थे। पहली लहर में भी वे पॉजिटिव हुए थे लेकिन 15 दिनों तक कोरोना से जंग लड़ने के बाद ठीक हो गए थे। दोबारा ऑफिस आकर काम करने लगे। 31 मार्च को उनको सर्दी,जुकाम व

बुखार आने पर जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनका इलाज आवास पर ही चल रहा था।

एक अप्रैल को सांस लेने में दिक्कत होने पर उनको एल -टू चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। दस मई को उनकी हालत में सुधार होना बताया गया। वे लोगों से बातचीत भी करने लगे थे। 14 मई को अचानक उनकी हालत गंभीर हो गई और वे अचेत हो गए। यह देख उनको एल -थ्री बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन वहां न जाकर एक निजी चिकित्सालय ले गए। वहां इलाज के दौरान शनिवार की दोपहर दम तोड़ दिया।

एक अन्य मरीज 78 साल की वृद्धा की तबीयत खराब होने पर 13 मई को एल -टू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार को इनकी मौत हो गई। तीसरी मरीज कोठरा जिगना की 35 वर्षीय महिला है। इनको सांस लेने में दिक्कत होने पर जांच कराई गई तो कोरोना पॉजिटिव पाई गई। 14 मई की सुबह एल - टू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। एक दिन बाद शनिवार की सुबह इन्होंने भी दम तोड़ दिया।

शनिवार को संक्रमित पाए गए लोगों में नगर के गनेशगंज, इमामबाड़ा, चील्ह, गुरसंडी, सिविल लाइन, आवास विकास, चुनार, कछवां, लालगंज, हलिया आदि स्थानों के 33 पुरुष व 11 महिला शामिल है। इनको होम आइसोलट कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों से 2353 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है। कुल 126 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर चिकित्सकों ने इन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी