रिपोर्ट जमा न करने पर तीन ग्राम सचिव को भेजा नोटिस

ब्लाक सभागार में सोमवार को खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार ने ग्राम विकास अधिकारियों रोजगार सेवकों तथा तकनीकी सहायकों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। बीडीओ ने विकास खंड में कायाकल्प के तहत विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल शौचालय आदि की क्रमवार जानकारी प्राप्त की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 07:50 PM (IST)
रिपोर्ट जमा न करने पर तीन
 ग्राम सचिव को भेजा नोटिस
रिपोर्ट जमा न करने पर तीन ग्राम सचिव को भेजा नोटिस

जासं, हलिया (मीरजापुर) : ब्लाक सभागार में सोमवार को बीडीओ नंदलाल कुमार ने ग्राम विकास अधिकारियों, रोजगार सेवकों तथा तकनीकी सहायकों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने काम में लापरवाही बरतने वाले ग्राम विकास अधिकारियों को हिदायत दी। साथ ही कम विकास दर वाले ग्राम पंचायत बरी, देवघटा पांडेय, गलरिया, लायन, बनवा, तेंदुई, बसकोप, सगरा आदि के संबंधित रोजगार सेवकों तथा टीए का वेतन रोकने का निर्देश एडीओ पंचायत को दिया। पुराने अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवासों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश ग्राम सचिवों को दिया। मिशन अंत्योदय योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के चयन के लिए कहा। प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के तहत चयनित पांच गांव नौगवां, बंजारीकलां, अहुगीकलां, सिकटा, मतवार की समीक्षा की। जिसमें तीन ग्राम पंचायत नौगवां, बंजारीकलां, सिकटा की रिपोर्ट अभी तक जमा नहीं करने पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। इस दौरान एडीओ पंचायत विनोद कुमार, एडीओ आइएसबी पवन सिंह, एपीओ मनरेगा ज्ञान सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी