अलग-अलग स्थानों पर जहरीले जंतु के काटने से तीन की मौत

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) क्षेत्र के गलरा गांव निवासी कल्लू धरकार का बसंत लाल (16

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:49 PM (IST)
अलग-अलग स्थानों पर जहरीले 
जंतु के काटने से तीन की मौत
अलग-अलग स्थानों पर जहरीले जंतु के काटने से तीन की मौत

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : क्षेत्र के गलरा गांव निवासी कल्लू धरकार का बसंत लाल (16) गुरुवार की रात खाना खाकर अपने कच्चे मकान में चारपाई पर अपने भतीजे के साथ सोया हुआ था। देर रात सांप ने हाथ में डस लिया। किशोर ने आवाज लगाई तो स्वजन को चारपाई के नीचे सांप दिखा। स्वजन ने सांप को एक डिब्बे से ढंक दिया और आनन-फानन में चाचा मंजू और भाई बंधू झाड़ फूंक व दवा पिलाने के लिए बरौंधा ले गए। यहां जवाब मिलने पर करनपुर दवा के लिए गए। यहां दवा पिलाने के कुछ देर बाद किशोर की मौत हो गई। संयोग ठीक था कि किशोर के बगल में सोया उसका छह वर्षीय भतीजा डीयम बाल-बाल बच गया।

किशोरी की गई जान :

लालगंज : क्षेत्र के मेढरा गांव निवासी शिवशंकर पांडेय ने अपनी पुत्री की शादी विध्याचल थाना के नौगांव में की है। पुत्री मायके में आई थी। साथ में पुत्री प्रिया (14) भी थी। रात में पड़ोस में गई प्रिया को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। परिजन किशोरी को लेकर करनपुर झाड़-फूंक कराने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। संदिग्ध हालात में महिला की मौत

गैपुरा : जिगना क्षेत्र के देवरी मुतिलक गौरा निवासी दयाशंकर माझी की पत्नी चंचला देवी (50) रात खाने के बाद अपने कच्चे मकान में सोने चली गई। देर रात पति आवाज देकर बुलाने लगा तो कोई आवाज न आने पर पास जाकर देखा तो चंचला मृत पड़ी थी। घर में केवल पत्नी व पति ही रहते हैं। स्वजनों का मानना है कि किसी विषैले जंतु के काटने से ही चंचला की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी