मतदाताओं को रुपये बांटते तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता मीरजापुर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट देने के लिए रुपये बांटने की सूचना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 07:17 PM (IST)
मतदाताओं को रुपये बांटते तीन गिरफ्तार
मतदाताओं को रुपये बांटते तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट देने के लिए रुपये बांटने की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक लालगंज सुभाष राय ने सोमवार को क्षेत्र के मटिहारी कला गांव के पास से दो कार में सवार एक जिला पंचायत प्रत्याशी के तीन समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 76 हजार 200 रुपये बरामद हुए है। तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

निरीक्षक ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान सूचना मिली कि जिला पंचायत प्रत्याशी के द्वारा मतदाताओं को पैसा बांटा जा रहा है। सूचना के आधार पर वे उपनिरीक्षक रामेश्वरनाथ यादव, हेडकांस्टेबल फूलचंद निषाद आदि के साथ क्षेत्र के मटिहारी कला के पास से दो चार पहिया वाहन स्कार्पियों व एसयूवी से 03 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में शैलेंद्र कुमार सिंह पुत्र स्व. अवधेश नारायण सिंह निवासी अर्दली बाजार थाना कैंट जनपद वाराणसी, आशीष त्रिपाठी पुत्र प्रभात त्रिपाठी व विजय कुमार शर्मा पुत्र बेचन शर्मा निवासी कठवार थाना लालगंज मीरजापुर के पास से मतदाताओं को बांटने के लिए ऱखे गए 40 हजार 200 स्कार्पियों से व 36 हजार रुपये एसयूवी कार से बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 76 हजार 200 रुपये बरामद होने पर उसे जब्त कर लिया गया है। दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया। निरीक्षक ने बताया कि लालगंज से चुनाव लड़ रही एक जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के लिए ये लोग मतदाताओं को रुपये बांट रहे थे।

chat bot
आपका साथी