भाजपा नेता की पिटाई मामले में तीन आरोपितों को भेजा जेल

जागरण संवाददाता जिगना (मीरजापुर) थाना क्षेत्र के खैरा गांव में शनिवार की देर रात लाउडस्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 11:29 PM (IST)
भाजपा नेता की पिटाई मामले में तीन आरोपितों को भेजा जेल
भाजपा नेता की पिटाई मामले में तीन आरोपितों को भेजा जेल

जागरण संवाददाता, जिगना (मीरजापुर) : थाना क्षेत्र के खैरा गांव में शनिवार की देर रात लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर भाजपा नेता शुभदर्शन सिंह को कुछ लोगों ने मार पीटकर रस्सी से गला कस दिया था। इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।

खैरा गांव में शनिवार देर रात आरोपित बबुंदर, कलंदर, जालंधर व बिहारी तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजा रहे थे। तेज आवाज सुनकर गांव के ही शुभदर्शन सिंह आरोपितों के घर पहुंच आवाज कम करने को कहा। इस पर आरोपित आग बबूला हो गए और शुभदर्शन को पकड़कर मारना पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर भागकर गांव पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों संग पुलिस को सूचना दी थी। थाना प्रभारी प्रसून श्रीवास्तव का कहना है कि खैरा गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है तथा तीन आरोपितों का चालान कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी