बोर्ड परीक्षा में इस बार कम हुए चार हजार परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष 2019 की परीक्षाओं का प्रारंभ सात फरवरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 06:38 PM (IST)
बोर्ड परीक्षा में इस बार कम हुए चार हजार परीक्षार्थी
बोर्ड परीक्षा में इस बार कम हुए चार हजार परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष 2019 की परीक्षाओं का प्रारंभ सात फरवरी से होगा। इस परीक्षा के लिए जिले के परीक्षार्थियों का निर्धारण कर लिया गया है। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में लगभग चार हजार परीक्षार्थी कम हुए हैं। पिछले वर्ष भी पहले से लगभग सात हजार परीक्षार्थी कम हुए थे।

जिले से इस बार बोर्ड की परीक्षा में 74 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसमें हाईस्कूल की परीक्षा में लगभग 44 हजार व इंटरमीडिएट में 30 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह संख्या वर्ष 2018 की संख्या से लगभग साढ़े चार हजार कम है। इस बार की संख्या में एक बात और विशेष है। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में बालिकाओं की संख्या बढ़ी है जबकि बालकों की संख्या में कमी आई है। बालिकाओं की संख्या इस बार 24 हजार है जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 23570 थी। इसी प्रकार बालकों की संख्या इस बार 20 हजार है जबकि पिछली बार यह संख्या 21704 थी। पिछली बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या 78395 थी। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार 30 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जबकि पिछली बार यह संख्या 33 हजार थी। परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी कमी होने की आशंका जताई जा रही है। बोर्ड परीक्षा एक नजर में

वर्ष परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र

2017 85869 129

2018 78395 96

20़19 74000 -- ---

लगभग पूरी तैयारी हो गई है। परीक्षा केंद्रों का अंतिम तौर पर निर्धारण होना बाकी है। वायस रिकार्डर के लिए भी निर्देश जारी कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरा पहले से ही सभी केंद्रों पर लगाए जा चुके हैं। परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं।

-देवकी ¨सह, जिला विद्यालय निरीक्षक, मीरजापुर ।

chat bot
आपका साथी