नहीं होगी पेयजल किल्लत टैंकरों से जलापूर्ति तैयारी

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के साथ ही जिला प्रशासन गर्मी में पेयजल किल्लत को भी दूर करने में जुट गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विध्य क्षेत्र में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए खाका खींचा गया है। जनपद के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 05:43 PM (IST)
नहीं होगी पेयजल किल्लत 
टैंकरों से जलापूर्ति तैयारी
नहीं होगी पेयजल किल्लत टैंकरों से जलापूर्ति तैयारी

जासं, मीरजापुर : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के साथ ही जिला प्रशासन गर्मी में पेयजल किल्लत को भी दूर करने में जुट गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विध्य क्षेत्र में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए खाका खींचा गया है। जनपद के 809 ग्राम पंचायतों में से पेयजल किल्लत खासकर पहाड़ी वाले गांवों में टैंकरों से जलापूर्ति की तैयारी चल रही है। सभी ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकरों के साथ ही हैंडपंप को भी दुरुस्त करने की हिदायत सीडीओ ने दिया है। हैंडपंप खराब होने की दशा में तुरंत मरम्मत के लिए सीडीओ द्वारा सभी ब्लाकों में तीन-तीन दुकानों से हैंडपंप सामग्री के बिक्री के लिए दुकानें निर्धारित किया है, जिससे हैंडपंप खराब होने पर जनमानस को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

chat bot
आपका साथी