कोई कमी न रहने पाए, समय से पूरा करें तैयारी: नीलकंठ तिवारी

विध्य कारिडोर के शिलान्यास को लेकर गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर पर्यटन व धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने विध्यधाम पहुंच तैयारियों का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:28 PM (IST)
कोई कमी न रहने पाए, समय से पूरा करें तैयारी: नीलकंठ तिवारी
कोई कमी न रहने पाए, समय से पूरा करें तैयारी: नीलकंठ तिवारी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : विध्य कारिडोर के शिलान्यास को लेकर गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर पर्यटन व धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने विध्यधाम पहुंच तैयारियों का जायजा लिया। शिलान्यास स्थल, आरती स्थल, परिक्रमा पथ, नई वीआइपी, पुरानी वीआइपी मार्ग, पक्का घाट व जर्मन हैंगर पंडाल का भी बारीकी से निरीक्षण किया। भव्य कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहने पाए। तेजी लाकर ससमय तैयारी पूर्ण किया जाए।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि हेलीपैड देवरी से विध्याचल व विध्याचल से जीआइसी तक मार्ग की बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं। साथ ही रोप-वे, काली खोह, अष्टभुजा के आसपास साफ-सफाई व रोप-वे चलाने वाले कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं, ताकि लोकार्पण के तत्काल बाद पर्यटकों को इसका लाभ मिल सके। निरीक्षण के बाद पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों संग बैठक कर कार्यक्रम के बारे में बिदुवार जानकारी ली। इसके उपरांत पर्यटन मंत्री महुवरिया स्थित जीआइसी मैदान पर होने वाले जनसभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। जनसभा में वीवीआइपी, वीआइपी एवं जनसमुदाय के आने वाले मार्गों पर की जा रही बैरिकेडिग, बैठने की व्यवस्था, जनसभा मंच सहित अन्य कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मंडलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यूपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह आदि रहे। वहीं एसपी सिटी ने डाग स्क्वायड के साथ स्टेशन, रोडवेज व होटलों का निरीक्षण किया। श्रीविध्य पंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक ने गृहमंत्री का अभिनंदन करने के लिए अनुमति मांगी तो अधिकारियों ने सुरक्षा का हवाला देकर अनुमति नहीं दी। प्रस्तावित मार्ग के होटल पर नहीं ठहर सकेगा कोई

सुरक्षा के ²ष्टिगत 31 जुलाई से एक अगस्त तक विध्यवासिनी मंदिर के आसपास किसी भी होटल पर कोई यात्री नहीं ठहरेगा। गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के मंदिर तक पहुंचने के लिए प्रस्तावित मार्ग पर करीब दर्जर भर होटल हैं। पुलिस-प्रशासन की ओर से होटल पर ठहरने पर रोक लगा दिया गया। उड़ान भरते ही जमीन पर गिरा ड्रोन, टूटकर बिखरा

सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा ने विध्यवासिनी मंदिर के पास ड्रोन परीक्षण किया। ड्रोन कैमरा उस समय मनोरंजन का ²श्य बन गया, जब ड्रोन ऊपर से नीचे आते समय धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा। इससे सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की पोल खुल गई। सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठने लगे। ऐसा लग रहा था ड्रोन संचालक कुशल नहीं था। ड्रोन कैमरा उड़ा तो दिया गया, लेकिन नीचे नहीं उतारा जा सका। ड्रोन जमीन पर गिरते ही टूटकर बिखर गया। उसे ठीक करने में करीब आधे घंटे तक सब परेशान हुए, लेकिन ड्रोन उड़ नहीं पाया। अभेद्य होगी सुरक्षा व्यवस्था, नहीं मिल सकेगा कोई

शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था होगी। गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना तो दूर बगैर अनुमति के कोई पास भी नहीं जा सकेगा। मंडलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र व डीआइजी जे रविद्र गौड़ ने जनसभा स्थल जीआइसी मैदान पर बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया। हेलीपैड व भूमि-पूजन स्थल विध्याचल में पासधारक को ही प्रवेश मिलेगा, वह भी 72 घंटे पूर्व आरटीपीसीआर टेस्ट का रिपोर्ट दिखाना होगा। दो घंटे पांच मिनट मीरजापुर रहेंगे गृहमंत्री

गृहमंत्री अमित शाह एक अगस्त को दोपहर 02:40 बजे हेलीपैड देवरी पहुंचेंगे। हेलीपैड से तीन बजे सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे और 03:10 बजे विध्यवासिनी मंदिर पहुंचेंगे। मां विध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के बाद भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद 03:25 बजे विध्याचल से जीआइसी मैदान महुवरिया के लिए निकलेंगे। 03:37 बजे जीआइसी मैदान पहुंचेंगे। यहां एक घंटे तक रहेंगे। इसी बीच विध्य कारिडोर, रोप-वे सहित अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 04:37 बजे प्रस्थान कर 04:40 बजे हेलीपैड स्थल जीडी बिनानी पीजी कालेज भरूहना पहुंचेंगे। 04:45 बजे बाबतपुर हवाई अड्डा वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

chat bot
आपका साथी