प्रदेश में समस्याओं की कमी नहीं

जागरण संवाददाता मीरजापुर चुनावी तैयारियों के मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूअ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:01 PM (IST)
प्रदेश में समस्याओं की कमी नहीं
प्रदेश में समस्याओं की कमी नहीं

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : चुनावी तैयारियों के मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआइ ने प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ व भदोही के बाद शनिवार को मीरजापुर में छात्र संवाद यात्रा का आगाज किया। रमईपट्टी मिशन कंपाउंड स्थित जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

जिले के दौरे पर आए एनएसयूआइ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। युवाओं की समस्याओें पर चर्चा करते हुए कहा कि इस समय 40 प्रतिशत छात्रों को तो छात्रवृत्ति ही नहीं मिली है। बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न नौकरियों के लिए करीब दो करोड़ साठ लाख अभ्यर्थियों से फार्म भरवाया गया लेकिन आज तक उसका परीक्षा नहीं हो सका। राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश यादव ने छात्र नौजवानों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रदेश में समस्याओं की कमी नहीं है। इस दौरान प्रवीश मिश्रा, सतीश मिश्रा आदि कार्यकर्ता रहे।

chat bot
आपका साथी