युवा संसद सामने रखेगा अब नए भारत की तस्वीर

29 जनवरी को भदोही के नेशनल इंटर कालेज मैदान पर आयोजित होने वाले युवा संसद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को भाजयुमो जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए जिले से 500 यूथ आइकान की सूची तैयार की जा रही है, जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ता भारत पर चर्चा करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 09:48 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 12:43 AM (IST)
युवा संसद सामने रखेगा अब नए भारत की तस्वीर
युवा संसद सामने रखेगा अब नए भारत की तस्वीर

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : काशी क्षेत्र के महामंत्री वरुण प्रताप ¨सह ने कहा कि भदोही में युवा संसद नए भारत की उभरती तस्वीर सामने रखेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बढ़ते भारत की छवि परिलक्षित होगी। इसमें युवा प्रतिनिधि संसद प्रतिनिधि के तौर पर प्रतिभाग करेंगे, जो अपने आप में अनोखा, अलग किस्म का कांसेप्ट है। भाजयुमो पदाधिकारियों से इसकी सफलता को जुट जाने का आह्वान किया। कहा, युवा एक बार फिर नरेंद्र मोदी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने को कमर कसकर उतर गया है। नगर के संगमोहाल स्थित भाजयुमो के कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में युवा संसद के क्षेत्रीय संयोजक व काशी क्षेत्र के महामंत्री ने कहा कि युवा ही देश की तकदीर बदलेगा। इसलिए युवाओं को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। 29 जनवरी को भदोही के नेशनल इंटर कालेज मैदान में युवा संसद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिले से 500 यूथ आइकान की सूची तैयार की जा रही है, जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व का नेतृत्व करने वाले भारत पर चर्चा करेंगे। कहा कि मंडल के तीन जिले मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही के युवा शामिल होंगे। क्षेत्रीय स्तर पर 500 यूथ आइकान की सूची बनाने का काम किया जा रहा है। भाजयुमो जिला कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव उमर व संचालन कात्यायनी कर्षण मिश्रा ने किया। क्षेत्रीय मंत्री पवन पाल, जिला मंत्री व युवा मोर्चा प्रभारी डा. अमित सिन्हा, नगर अध्यक्ष हर्षित खत्री, गौरव बरनवाल, मनोज दूबे, महेश यादव, संदीप तिवारी, राहुल दूबे, जय यादव, धीरेंद्र ¨सह पटेल, सूरज चौबे, अश्विनी गुप्ता व शिवम श्रीवास्तव समेत युवा मंडल अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी