युवक ने की आग लगाकर जान देने की कोशिश

देहात कोतवाली थानाक्षेत्र के जसोवर पहाड़ी गांव निवासी शकील अंसारी (40) पुत्र रसीद अंसारी ने मंगलवार को आग लगाकर जान देने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल भिजवाया। गांव से ही ऐसी अफवाह उड़ी की शकील के परिवार में दो दिनों से खाना नहीं बन रहा था

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 05:01 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 05:01 PM (IST)
युवक ने की आग लगाकर जान देने की कोशिश
युवक ने की आग लगाकर जान देने की कोशिश

जासं, मीरजापुर : देहात कोतवाली थानाक्षेत्र के जसोवर पहाड़ी गांव निवासी शकील अंसारी (40) पुत्र रसीद अंसारी ने मंगलवार को आग लगाकर जान देने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल भिजवाया। गांव से ही ऐसी अफवाह उड़ी की शकील के परिवार में दो दिनों से खाना नहीं बन रहा था। इससे परेशान होकर उसने आग लगाई। इसकी सूचना मिलते ही आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया और मौके पर इसकी जांच पड़ताल की गई। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि भूख से आग लगाने की सूचना असत्य थी। घर पर पका भोजन रखा पाया गया, कुछ जूठे बर्तन भी मिले। परिवार के लोगों ने बताया कि पत्नी अफसरी बेगम से उसका झगड़ा हुआ जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। अधिकारियों के जांच के दौरान शकील की 15 वर्षीय बेटी खुशबू, ग्राम प्रधान वेदप्रकाश सहित स्थानीय निवासी कलीम, राजन विश्वकर्मा, फिरोज अहमद, रियाजुद्दीन अंसारी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी