श्रमिक ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

जासं हलिया (मीरजापुर) विकास खंड के पटेहरा गांव निवासी श्रमिक रामखेलावन ने भूमिधरी भूमि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:35 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:35 PM (IST)
श्रमिक ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
श्रमिक ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

जासं, हलिया (मीरजापुर) : विकास खंड के पटेहरा गांव निवासी श्रमिक रामखेलावन ने भूमिधरी भूमि पर जबरन सामुदायिक शौचालय निर्माण करवा दिए जाने पर बुधवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना देकर संबंधित अधिकारी व ग्राम सचिव के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पत्रक में श्रमिक ने आरोप लगाते हुए बताया कि भूमिधरी जमीन पर ग्राम सचिव व पूर्व प्रधान ने मिलीभगत से जबरन सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवा दिया है। निर्माण कार्य शुरू होने पर रोका तो ग्राम सचिव व पूर्व प्रधान ने मेरी उक्त भूमि को ग्राम सभा की भूमि बताते हुए झांसा देकर जबरन निर्माण करवा दिया। उक्त भूमि की खतौनी में मेरा नाम दर्ज है। पीड़ित श्रमिक ने जितनी भूमि में शौचालय निर्माण करवाया गया है, उतने मूल्यांकन की भूमि शासन से दिलवाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी