अब गांव में ही होगा काम : शिवमंगल

जागरण संवाददाता अदलहाट (मीरजापुर) भुईलीखास गांव स्थित बियार बस्ती में शनिवार को बियार ए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 07:05 PM (IST)
अब गांव में ही होगा काम : शिवमंगल
अब गांव में ही होगा काम : शिवमंगल

जागरण संवाददाता, अदलहाट (मीरजापुर) : भुईलीखास गांव स्थित बियार बस्ती में शनिवार को बियार एकता महासमिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य शिवमंगल बियार का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

शिवमंगल बियार ने कहा कि हमारे समाज की स्थिति क्या है, यह हमें बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने भुइली गांव में अलग-अलग दो जनचौपाल लगाने की घोषणा की। कहा कि चौपालों में ब्लाक से लेकर जिले के अधिकारी रहेंगे, जो गांव के लोगों की समस्याओं का निदान कराएंगे।

भाजपा सरकार ने तय किया है कि जिस काम के लिए दौड़ना पड़ता था, अब वह काम गांव में ही होगा।

विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आवास तथा राशन कार्ड की समस्या या रास्ता का मामला हो, सभी का निस्तारण जनचौपाल लगाकर कराया जाएगा।

अध्यक्षता अदलहाट मंडल अध्यक्ष बैजनाथ प्रजापति व संचालन मोलू राजभर ने किया। पिछड़ा वर्ग मोर्चा चंदौली के जिलाध्यक्ष मिश्री राजभर व जिला उपाध्यक्ष सुजीत बियार ने बियार एकता को संगठित करने पर बल दिया। इस दौरान अनूप जायसवाल, आलोक सिंह, दीपक, चंदन, अमरजीत, छोटेलाल बियार, बलदेव बियार, चंदन बियार, दीपू बियार, बृजमोहन, सरोज यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी