अधूरे आवास में भीगता है पूरा परिवार, डीएम से शिकायत

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : प्रधानमंत्री आवास योजना को जिले के अधिकारी किस तरह से पलीता लग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 07:05 PM (IST)
अधूरे आवास में भीगता है पूरा परिवार, डीएम से शिकायत
अधूरे आवास में भीगता है पूरा परिवार, डीएम से शिकायत

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : प्रधानमंत्री आवास योजना को जिले के अधिकारी किस तरह से पलीता लगा रहे हैं, इसका एक उदाहरण शुक्रवार को दिखा। जब ¨वध्याचल मोतीझील की रहने वाली लाभार्थी महिला ने दूसरी किस्त न मिलने व अधूरे आवास में बारिश से भीगने की शिकायत जिलाधिकारी से की।

मोतीझील, ¨वध्याचल की रहने वाली अनीता ने बताया कि पहली किस्त से मिले धन का पूरा कार्य कराया जा चुका है और इसकी सूचना डूडा को क्रमश: 9 जुलाई व 12 जुलाई दी गई। लेकिन अभी तक आवास के लिए दूसरी किस्त जारी नहीं की गई। जिसकी वजह से पूरा परिवार इस बारिश में खुले छत के नीचे भीगने को मजबूर है। भोजन पकाने तक की जगह न होने से परिवार के सामने समस्या खड़ी हो गई है। अनीता ने कहा कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) से एक कर्मचारी 13 जुलाई को पहुंचा और बोला कि प्रधानमंत्री की रैली में पहुंचो, उसके बाद मकान की फोटो ले ली जाएगी व दूसरी किस्त जारी हो जाएगी। उसने अपना मोबाइल नंबर 9935681718 भी दिया। लेकिन जब इस पर संपर्क किया गया तो वह पिछले पांच दिन से एक ही बात कह रहा है कि वह शहर से बाहर है। ऐसे में परिवार के सामने समस्या खड़ी हो गई। अनीता ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द दूसरी किस्त जारी करने का आग्रह किया ताकि उसका परिवार बारिश से बचाव कर सके व अपने सपनों के घर में सूकून से रह सके।

chat bot
आपका साथी