जन-जन को मिल रहा योजनाओं का लाभ: ऊर्जा राज्यमंत्री

जागरण संवाददाता मीरजापुर ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के हाथों साइकिल पाकर ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 06:43 PM (IST)
जन-जन को मिल रहा योजनाओं का लाभ: ऊर्जा राज्यमंत्री
जन-जन को मिल रहा योजनाओं का लाभ: ऊर्जा राज्यमंत्री

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के हाथों साइकिल पाकर गुरुवार को लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। राजकीय इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री ने 251 लाभार्थियों को कृत्रिम अंग, ट्राइ साइकिल, साइकिल व प्रमाण पत्र का वितरण किया। ऊर्जा राज्यमंत्री, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्य, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि आज सरकार की कल्याणकारी योजना जन-जन तक पहुंच रही है और लोग योजनाओं से लाभांवित भी हो रहे हैं।

विधायक ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि विभाग द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के तहत 29 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, 06 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, 01 दिव्यांगजन को कान की मशीन, 07 दिव्यांगजनों को वैसाखी का वितरण किया गया। सहायक श्रमायुक्त सुविज्ञ सिंह ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत श्रमिकों के पुत्र एवं पुत्रियों को कुल 200 साइकिल व मृत्यु अंत्येष्ठि योजना के तहत 09 लोगों को 2 लाख 25 हजार की धनराशि का स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। समाज कल्याण अधिकारी गिरीशचंद्र दुबे ने बताया कि विभाग द्वारा 11 अनुसूचित जाति की महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया। उदयभान तिवारी, डीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्रा, प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, सेवायोजन अधिकारी मुकेश कुमार, निमेष पांडेय, डा. मंजू यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी