अहरौरा नगर पालिका कार्यालय का सीएम करेंगे उद्घाटन

नवनिर्मित नगर पालिका कार्यालय का लोकार्पण एक अगस्त को मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विध्याचल में करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:46 PM (IST)
अहरौरा नगर पालिका कार्यालय का सीएम करेंगे उद्घाटन
अहरौरा नगर पालिका कार्यालय का सीएम करेंगे उद्घाटन

जागरण संवाददाता, अहरौरा (मीरजापुर) : नवनिर्मित नगर पालिका कार्यालय का लोकार्पण एक अगस्त को मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विध्याचल में करेंगे। वहीं बेसहारा लोगों के लिए पट्टी कला में बनाए गए असारा आवास का लोकार्पण, दुर्गा मंदिर पर ओपन हाल जिम व हिनैता ग्रामसभा में एमआरएफ सेंटर का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे।

लघु सचिवालय की तर्ज पर बना नगर पालिका कार्यालय लोकार्पण के अभाव में वीरान पड़ा था। इसके कारण अस्थायी रूप से पट्टी कला स्थित सामुदायिक भवन के एक हाल में कार्यालय का संचालन किया जा रहा था। दो मंजिला नपा कार्यालय बनाए जाने के लिए नगर विकास मंत्रालय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पंचायत योजना के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में 71 लाख रुपये स्वीकृत किया गया था। स्वीकृत बजट के सापेक्ष पचास प्रतिशत धन अवमुक्त किया गया है। चेयरमैन गुलाब मौर्या ने बताया कि दो मंजिला भवन में कार्यालय कक्ष, ईओ कक्ष, कंप्य़ूटर कक्ष, चेयरमैन कक्ष, लेखाविभाग, निर्माण कक्ष बनाए गए हैं। इसमें तीन तरह की सीढि़यां जिसमें एक आपात सीढ़ी शामिल हैं। चार शौचालय बनाए गए हैं। एक बैठक हाल, नागरिकों के लिए एक प्रतीक्षालय, आंतरिक लान, ओपन लान, वाहन पार्किंग, परिसर के दो प्रवेश द्वार और अन्य सुविधाएं हैं।

chat bot
आपका साथी