19 करोड़ से तैयार व्याख्यान संकुल द्वितीय का उद्घाटन

जागरण संवाददाता मीरजापुर काशी हिदू विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. वीके शुक्ल न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:52 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:52 PM (IST)
19 करोड़ से तैयार व्याख्यान संकुल द्वितीय का उद्घाटन
19 करोड़ से तैयार व्याख्यान संकुल द्वितीय का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : काशी हिदू विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. वीके शुक्ल ने शनिवार को दक्षिणी परिसर बरकछा में नवनिर्मित व्याख्यान संकुल द्वितीय का उद्घाटन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन के साथ नवनिर्मित भवन का उद्घाटन हुआ। उन्होंने दक्षिणी परिसर का निरीक्षण किया और वर्षा जल संचयन का भी जायजा लिया। हाल ही में केंद्र सरकार से मान्यता हासिल करने वाले पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय का भ्रमण किया।

कार्यवाहक कुलपति ने दक्षिण परिसर व इसके सभी संकाय को नए शिखर पर ले जाने का आह्वान किया। दक्षिणी परिसर सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। परिसर के विकास व पठन पाठन से जुड़े विषयों पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने निर्माणाधीन शिक्षक आवासीय संकुल का भी दौरा किया। आचार्य प्रभारी दक्षिणी परिसर प्रो. रमादेवी निमन्नापल्ली ने बताया कि व्याख्यान संकुल के तीन तलों पर कुल 18 कक्षाएं हैं। इनमें दो स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा आठ लैब भी बनाई गई हैं। संकुल में एक संगोष्ठी कक्ष भी है, जिसकी क्षमता 400 लोगों की है। भवन में टीचर्स कॉमन रूम व शिक्षकों के लिए चेंबर्स भी बनाए गए हैं। लगभग 19 करोड़ रुपये की लागत से तैयार व्याख्यान संकुल का निर्माण कार्य वर्ष 2018 में शुरू हुआ था और ये वर्ष 2020 बनकर तैयार हुआ। भवन में बीएससी (कृषि), एमएससी (कृषि वानिकी), एमएससी (मृदा एवं जल संरक्षण), कृषि व्यवसाय प्रबंधन, दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र के तहत खाद्य प्रसंस्करण प्रबंधन, पर्यटन आदि पाठ्यक्रमों की कक्षाएं चलाई जाएंगी। कुलपति ने निर्माणाधीन शिक्षक आवासीय संकुल का भी दौरा किया, जिसमें तीन बीएचके के कुल 84 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इनमें कई फ्लैट बनकर तैयार हो चुके हैं। वित्ताधिकारी अभय ठाकुर, विश्वविद्यालय निर्माण विभाग एवं केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी