एमडीएम की गुणवत्ता जांचेगी महानिदेशक स्कूल शिक्षा की टीम

जागरण संवाददाता मीरजापुर मध्यान्ह भोजन योजना (एमडीएम) के तहत बच्चों के लिए बनने वाले भोजन क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:32 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:32 PM (IST)
एमडीएम की गुणवत्ता जांचेगी महानिदेशक स्कूल शिक्षा की टीम
एमडीएम की गुणवत्ता जांचेगी महानिदेशक स्कूल शिक्षा की टीम

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मध्यान्ह भोजन योजना (एमडीएम) के तहत बच्चों के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता जांच महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह की विशेष टीम करेगी। प्रदेश के 75 जिलों में आगामी 9 से 14 दिसंबर के बीच अधिकारी गुणवत्ता की जांच करेंगे। विध्याचल मंडल के मीरजापुर में डायट प्राचार्य सोनभद्र विजय शंकर मिश्रा, सोनभद्र में विषय विशेषज्ञ समग्र शिक्षा लखनऊ आनंद कुमार पांडेय तो भदोही में प्राचार्य आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान प्रयागराज को जिम्मेदारी सौंपा है।

इसी प्रकार गोरखपुर में समन्वयक प्रशिक्षण एमडीएम समीर कुमार बिजनौर में रीडर सीटीई दिनेश यादव, गोंडा में अपर निदेशक बेसिक शिक्षा ललिता प्रदीप, वाराणसी में एडी बेसिक अवध किशोर सिंह निरीक्षण करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित मध्यान्ह भोजन योजना तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भोजन वितरण की गुणवत्ता एवं स्वच्छता का प्रभावी अनुश्रवण करने के साथ अन्य कार्यक्रमों व गतिविधियों के स्थलीय निरीक्षण का निर्देश दिया है साथ ही अधिकारियों को जनपदवार जिम्मेदारी सौंपा है। इसमें निदेशक सीमैट प्रयागराज सुत्ता सिंह को प्रयागराज, अपर परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डा. सरिता तिवारी को बलिया, प्रो. आइएएसई प्रयागराज सुश्री गायत्री को फतेहपुर, सहायक निदेशक सेवाएं दो नंदलाल को महोबा, संयुक्त निदेशक एससीइआरटी अजय कुमार सिंह उन्नाव, जेडी बेसिक शिक्षा गणेश कुमार को मऊ, डायट प्राचार्य लखनऊ डा. पवन कुमार सचान को कौशांबी की जिम्मेदारी सौंपा है। एमडीएम की जांच के मददेनजर विध्याचल मंडल के मीरजापुर 1806, सोनभद्र 2061 व भदोही 892 सहित 4795 में बेसिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है।

वर्जन

महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह द्वारा परिषदीय स्कूल व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एमडीएम की जांच किया जाएगा। जांच के बाद सभी बीएसए को दिशा निर्देश जारी किया गया है।

-फतेह बहादुर सिंह, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक।

chat bot
आपका साथी