उपस्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार, कैसे हो उपचार

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) क्षेत्र के आदिवासी बहुल अहुगी खुर्द गांव का उप स्वास्थ्य कें

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:09 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:09 PM (IST)
उपस्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार, कैसे हो उपचार
उपस्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार, कैसे हो उपचार

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : क्षेत्र के आदिवासी बहुल अहुगी खुर्द गांव का उप स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार पड़ा है। ऐसे में क्षेत्रीय लोगों को उपचार के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पंद्रह वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से निर्मित यह स्वास्थ्य केंद्र रखरखाव के अभाव में बदहाल है। कुछ कमरों के खिड़की और दरवाजे के पल्ले टूट चुके हैं तथा कुछ के गायब हैं। बरामदे व कमरे की फर्श उखड़ गई है। देखरेख न होने से बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं, जिससे उपस्वास्थ्य केंद्र कम भूत बंगला नजर आता है। यहां पदस्थ एएनएम नियमित नहीं आती हैं। गांव के ललित मोहन दुबे, जयकली, रमदेई, विश्वनाथ आदि ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम के न रहने पर गर्भवती महिलाओं को सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए हलिया स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर लगाना पड़ता है। शासन द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। केंद्र में नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों के नहीं आने से ऐसी हालत उत्पन्न हो गई है।

chat bot
आपका साथी