बच्चों में भरा शिक्षा के प्रति चेतना का भाव

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) बच्चों को नियमित स्कूल जाने के प्रति जागरूकता अभियान एवं ए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 03:46 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 03:46 PM (IST)
बच्चों में भरा शिक्षा के प्रति चेतना का भाव
बच्चों में भरा शिक्षा के प्रति चेतना का भाव

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : बच्चों को नियमित स्कूल जाने के प्रति जागरूकता अभियान एवं एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन नरायनपुर ब्लाक के बगहीं गांव के पंचायत भवन में किया गया।

ग्राम प्रधान रेशू पटेल ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम से बच्चों को स्कूल जाने के प्रति प्रेरणा मिलती है।

राजनीति शास्त्र की वरिष्ठ प्रवक्ता डा. सपना सिंह ने बच्चों में शिक्षा के प्रति चेतना का भाव भरते हुए शैक्षिक अधिकारों की जानकारी दी। बताया कि यदि बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे तो उनमें समायोजन का अभाव रहेगा और सामाजीकरण का विकास नहीं हो पाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित मिड-डे मील तथा निश्शुल्क स्कूल यूनिफार्म व कापी-किताब वितरण इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी। अध्यक्षता महिला शिक्षा विभाग की प्रवक्ता विजेता सिंह व संचालन श्वेता पांडेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव सुमन सिंह ने किया। इस मौके पर राम ललित सिंह महाविद्यालय बीएड की छात्राएं सरोज कुमारी, ममता कुमारी, संध्या, अर्तिका आदि रहे।

chat bot
आपका साथी