चार महीने पूर्व बनी सड़क गड्ढों में तब्दील

जागरण संवाददाता पड़री (मीरजापुर) पहाड़ी ब्लाक के डगमगपुर से सक्तेशगढ़ तक चार माह प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 10:17 PM (IST)
चार महीने पूर्व बनी सड़क गड्ढों में तब्दील
चार महीने पूर्व बनी सड़क गड्ढों में तब्दील

जागरण संवाददाता, पड़री (मीरजापुर) : पहाड़ी ब्लाक के डगमगपुर से सक्तेशगढ़ तक चार माह पूर्व बनाई गई सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई। 15 किलोमीटर लंबी बनाई गई ये सड़क मानक के अनुरूप न बनने के कारण पहली बारिश में ही उखड़ गई। इस सड़क को बनवाने वाली कार्यदायी संस्था द्वारा डगमगपुर चौराहे पर कार्य का नाम और लागत का कोई बोर्ड भी नहीं लगाया है।

क्षेत्र के राजेश कुमार वैश्य, अवनीश, अमित कुमार सिंह, अप्पू सिंह, राजमणि आदि का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक वर्ष के अंदर दो राहगीरों को अपनी जान भी गवानी पड़ी। कई गांव को जोड़ने वाली इस सड़क से ओवरलोड सैकड़ों ट्रक गिट्टी व बोल्डर लादकर गुजरती हैं। कुछ माह पूर्व एक ट्रक पर लदा बोल्डर एक बाइक सवार के ऊपर गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी। वही कुछ दिन पूर्व घर जाते समय उसी जगह स्कूटी सवार असंतुलित होकर गिर गया और अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी। आरोप लगाया कि सड़क बनाते समय गुणवत्ता को ध्यान में नहीं रखा गया और जल्दबाजी में गिट्टी व तारकोल के साथ जला मोबिल डालकर सड़क निर्माण कर दिया। इसके चलते जगह-जगह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। जिला पंचायत सदस्य साजन कुमार व हिनौती ग्राम प्रधान पति राम सिंह राणा ने उच्चाधिकारियों से जांच कराने के साथ सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी