वीरान रेलवे स्टेशन पर गूंजी 'यात्रीगण ध्यान दें' की आवाज

दो माह से अधिक दिनों से कोरोना संक्रमण के चलते सुनी पड़ी मीरजापुर रेलवे स्टेशन सोमवार को गुलजार हो गई और लोगों की चहल कदमी भी बढ़ गई। प्लेटफार्म पर स्थित समस्त कार्यालयों के ताले सुबह दस बजे खुल गए और रेल कर्मियों ने अपनी-अपनी कमान संभाल ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 10:02 PM (IST)
वीरान रेलवे स्टेशन पर गूंजी  'यात्रीगण ध्यान दें' की आवाज
वीरान रेलवे स्टेशन पर गूंजी 'यात्रीगण ध्यान दें' की आवाज

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : दो माह से अधिक दिनों से कोरोना संक्रमण के चलते सुनी पड़ी मीरजापुर रेलवे स्टेशन सोमवार को गुलजार हो गई और लोगों की चहल कदमी भी बढ़ गई। प्लेटफार्म पर स्थित समस्त कार्यालयों के ताले सुबह दस बजे खुल गए और रेल कर्मियों ने अपनी-अपनी कमान संभाल ली। इस दौरान डिप्टी एसएस कार्यालय में स्थापित एलसीडी पर ट्रेनों के परिचालन की स्थिति को देखते हुए रेल अधिकारी नजर आए। हालांकि पहला दिन होने के कारण संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के अलावा अन्य कोई ट्रेन आने की सूचना न होने के कारण भीड़ स्टेशन पर नहीं रही।

कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया था और संक्रमण से बचने के लिए रेलवे बोर्ड ने 22 मार्च से रेल परिचालन पर रोक लगा दिया था। जिसके कारण स्टेशन पर सन्नाटा पसर गया था। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए एक जून से दो सौ ट्रेनों के चलाने का निर्णय लिया। जिसके मद्देनजर सोमवार को रेलवे स्टेशन गुलजार हो गया और स्टेशन के प्लेटफार्म पर सीआइटी, टीटी एवं पार्सल कार्यालय के ताले खुल गए और रेल कर्मियों के साथ अन्य लोगों की चहल कदमी दिखी। पूछताछ काउंटर से यात्रीगण ध्यान दें की आवाज गूंजने लगी। इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी के पुलिस कर्मी प्लेटफार्म के कोने-कोने पर तैनात रहे। जिससे कोई बाहरी व्यक्ति ऐसे ही न घुसने पाए। इस दौरान चाय, पूड़ी-सब्जी बेचने वाले वेंडरों के परेशानी नहीं दिखी और उनके चेहरे भी खुशी से खिले दिखे, क्योकि काफी दिनों से उनकी रोजीरोटी बंद थी। मुख्य द्वार पर तैनात रहे आरपीएफ

रेलवे बोर्ड के गाइडलाइन के अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जिनका टिकट कंफर्म होगा उन्हीं को प्रवेश देने का आदेश है। इसी के मद्देनजर सोमवार की सुबह से ही आरपीएफ के जवान राजेश यादव मुख्यद्वार पर तैनात रहे और रेल कर्मी व अधिकारियों के अलावा अन्य किसी को अंदर जाने से रोकते रहे। टी स्टालों पर सजे बिस्किट व पानी के बोतल

स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक व दो पर टी स्टालों के ताले भी खुल गए और दुकानों पर पानी, चाय व बिस्किट के अलावा अन्य सामानों की बिक्री शुरू हो गई। हालांकि पहला दिन होने के कारण ट्रेन नहीं आई लेकिन प्लेटफार्म पर स्थित कार्यालयों के रेलकर्मी और अधिकारियों की चाय की डिमांड रही। कार्यालयों के खुलने से पहले हुई सैनिटाइज

प्लेटफार्म पर स्थित समस्त रेल कार्यालयों के खुलने से सुबह से ही सैनिटाइज किए गए और साफ-सफाइ कराई गई। इसके बाद कुर्सियों पर अधिकारियों ने बैठ फाइलों को खंगालना शुरू किया। इन ट्रेनों का होगा ठहराव

मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर संघमित्रा एक्सप्रेस, दानापुर-पुणे, पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, महानंदा, हावड़ा-जोधपुर, महानगरी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र, पुरुषोत्तम, गुवहाटी-लोकमान्य तिलक, ताप्ती गंगा व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस का ठहराव होगा। वर्जन

स्टेशन के प्लेटफार्म पर किसी को बिना टिकट के प्रवेश नहीं दिया जाएगा और जिनका टिकट कंफर्म होगा उन्ही को ही प्रवेश दिया जाएगा लेकिन इसके पहले उनका थर्मल स्कैनिग होगा, अगर कोरोना के लक्षण मिले तो उन्हें वापस कर दिया जाएगा।

रवींद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक मीरजापुर।

chat bot
आपका साथी