1.65 करोड़ की लागत से तालाब का होगा सुंदरीकरण

जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) क्षेत्र के ओड़ी गांव के बीचोबीच स्थित बदहाल तालाब के ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:27 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:27 PM (IST)
1.65 करोड़ की लागत से तालाब का होगा सुंदरीकरण
1.65 करोड़ की लागत से तालाब का होगा सुंदरीकरण

जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर) : क्षेत्र के ओड़ी गांव के बीचोबीच स्थित बदहाल तालाब के दिन बहुरने वाले हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के पैतृक गांव में उनके प्रयास से तालाब सुंदरीकरण के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। जून माह में डीएम सुशील पटेल एवं सीडीओ अविनाश सिंह भी तालाब का निरीक्षण कर चुके हैं। गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के आलाधिकारियों के निर्देश पर ग्राम प्रधान द्वारा तालाब में दो पंपिगसेट लगाकर उसके जल को नदी में गिराने का कार्य किया जा रहा।तालाब सुंदरीकरण को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

एक करोड़ 65 लाख की लागत से तालाब का सुंदरीकरण कराया जाएगा। इसके तहत तालाब के विकास, तटबंध का सुरक्षात्मक कार्य एवं चारों तरफ आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। तालाब के चारों तरफ टहलने के लिए पथ निर्माण, फ्लावर बेड का निर्माण, रेलिग का कार्य, सोलर पंप एवं सजावट के लिए एलइडी लाइट लगाया जाएगा। सुंदरीकरण के बाद गांव के बुजुर्ग एवं युवा मार्निंग वाक का भी आनंद आसानी से उठा सकेंगे। ग्राम प्रधान शिवकुमार सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद तालाब से जल निकलवाने का कार्य कराया जा रहा है। तालाब के सुंदरीकरण से ओड़ी गांव के संजय सिंह, चंद्रभान सिंह, गौरव पटेल, सुनील पटेल, चंद्रशेखर सिंह, पिटू सिंह, रोशन अली, दिनेश सिंह, आशीष सिंह, राजीवन सिंह, पंचम भारती आदि ने खुशी का इजहार किया है।

chat bot
आपका साथी