नौनिहालों का निवाला भी निगल गया कोटेदार, की शिकायत

जागरण संवाददाता मड़िहान (मीरजापुर) तहसील क्षेत्र में जहां सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:46 PM (IST)
नौनिहालों का निवाला भी निगल गया कोटेदार, की शिकायत
नौनिहालों का निवाला भी निगल गया कोटेदार, की शिकायत

जागरण संवाददाता, मड़िहान (मीरजापुर) : तहसील क्षेत्र में जहां सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं हर तरीके से चलाई जा रही हैं वही जुड़िया कोटेदार द्वारा नौनिहालों तक का निवाला हजम करने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी शिकायत जुड़िया कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव से की गई है। हालांकि यहां के ग्रामीणों द्वारा भी पिछले तीन माह से अंगूठा लगवाने के बाद भी खाद्यान्न वितरण न करने के मामले की शिकायत तहसील दिवस में एसडीएम जंग बहादुर से की गई थी। इस पर उन्होंने जांच के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर वीके तिवारी को नामित किया था, लेकिन अभी तक कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। मीना देवी, मनीषा, दुर्गावती, धर्मशिला, रेशम देवी, आरती, सुरेश, प्रभु नारायण, बहादुर, रामदास समेत कुल 35 कार्ड धारकों ने शिकायत की थी। वही हाल प्राथमिक विद्यालय तिसुही का भी है। यहां नौनिहालों का अनाज हजम करने की शिकायत प्रधानाध्यापिका ईशा सिंह द्वारा की गई है।

chat bot
आपका साथी