जयकारे से गूंजता रहा गड़बड़ा धाम, भक्तों ने नवाया शीश

जागरण संवाददाता गड़बड़ाधाम (मीरजापुर) हलिया क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर गड़बड़ाधाम में भाद्रपद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 08:08 PM (IST)
जयकारे से गूंजता रहा गड़बड़ा धाम, भक्तों ने नवाया शीश
जयकारे से गूंजता रहा गड़बड़ा धाम, भक्तों ने नवाया शीश

जागरण संवाददाता, गड़बड़ाधाम (मीरजापुर) : हलिया क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर गड़बड़ाधाम में भाद्रपद कृष्ण द्वितीया के कारण सोमवार की भोर से ही श्रद्धालुओं का जमघट लगना शुरू हो गया। उमस भरी चिलचिलाती धूप में मां शीतला के प्रति भक्तों में आस्था भारी दिखी। मां के जयकारें व घंटा-घड़ियाल से मंदिर परिसर गूंजता रहा। इस दौरान लगभग बीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवाया।

दूर दराज से आए श्रद्धालु भोर से ही परिवार सहित मां के दरबार में हाजिरी लगाई। मां शीतला का श्रृंगार व आरती करने के बाद कपाट खुलते ही दर्शन पूजन के लिए भक्त उमड़ पड़े। मां के चरणों में प्रसाद अर्पित कर आशीष मांगा। मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद्र शुक्ल दर्शनार्थियों की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करते हुए बताया कि सुबह से शाम तक लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं ने मां शीतला के चरणों में मत्था टेका।

chat bot
आपका साथी