उच्च न्यायालय के आदेश पर भूमि की कराई नापी

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) क्षेत्र के बसुहरा व हलिया सीमा पर काश्तकार व वन विभाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:56 PM (IST)
उच्च न्यायालय के आदेश पर भूमि की कराई नापी
उच्च न्यायालय के आदेश पर भूमि की कराई नापी

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : क्षेत्र के बसुहरा व हलिया सीमा पर काश्तकार व वन विभाग की भूमि के विवाद के निस्तारण के लिए गुरुवार को सीआरओ हरिशंकर यादव ने उच्च न्यायालय के आदेश पर मौके पर टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने राजस्व व चकबंदी विभाग के अधिकारियों के साथ भूमि के सीमा निर्धारण के लिए नापी कराया। इसके पूर्व में भी नापी की जा चुकी है। मवई खुर्द बंधैता निवासी काश्तकार राज कुमार सिंह का कहना है कि मेरी दो बीघे की भूमि कम है जो वन विभाग के कब्जे में है। इसके लिए किसान उच्च न्यायालय में अपील कर नापी का आदेश कराया था। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि की नापी कराई है। इस दौरान एसडीएम जंग बहादुर यादव, तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय, एसओसी चकबंदी संजय श्रीवास्तव, सीओ चकबंदी कमलेश शर्मा, लेखपाल पदमाकर लाल, प्रमोद कुमार यादव, रामदरश, वन विभाग के वन्य जीव प्रतिपालक जीडी मिश्रा, वन क्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश चौबे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी