नहीं रुकेगी सांसों की डोर, आक्सीजन की कमी नहीं

जागरण संवाददाता मीरजापुर अस्पतालों में अब मरीजों की नहीं रूकेगी सांस उनके लिए स्वास्थ्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:11 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:11 PM (IST)
नहीं रुकेगी सांसों की डोर, आक्सीजन की कमी नहीं
नहीं रुकेगी सांसों की डोर, आक्सीजन की कमी नहीं

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अस्पतालों में अब मरीजों की नहीं रूकेगी सांस, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग ने आक्सीजन का इंतजाम कर लिया है। कोरोना संक्रमण होने के कारण हर किसी को सांस की समस्या हो रही है। इसके चलते उनको आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। पहले से तीन गुना अधिक आक्सीजन की खपत होने के कारण इनकी मांग भी अधिक बढ़ गई है। राहत की बात यह है कि जनपद में आक्सीजन आपूर्ति करने की एजेंसी है, अन्यथा अस्पताल की मांग को पूरा करना संभव नहीं होता। जनपद के निजी और सरकारी चिकित्सालयों को वाराणसी व मीरजापुर एजेंसी की ओर से आक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। इसके चलते यहां पर इसकी कोई कमी नहीं है। प्रतिदिन तीन सिलेंडर आक्सीजन की खपत होने के बावजूद अभी तक कहीं पर आक्सीजन की कमी नहीं हुई है। चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेंडर मौजूद है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि एजेंसी से कहा गया कि पहले जनपद के लोगों को आक्सीजन उपलब्ध कराएं। इसके बाद किसी दूसरे जनपद को भेजा जाए। यहां पर दो मंडलीय चिकित्सालय है। इसमें एक पुरूष और एक महिला चिकित्सालय शामिल हैं। इसके अलावा कोरोना के एल-2 के 100 बेड का एक सेंटर है। मंडलीय चिकित्सालय 155 बेड का जबकि महिला चिकित्सालय 200 बेड का है। इन स्थानों पर आक्सीजन की प्रतिदिन जरूरत पड़ रही है। कोरोना काल में मरीजों को आक्सीजन की ही जरूरत पड़ रही है। सभी को आक्सीजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके चलते प्रतिदिन तीन सिलेंडर आक्सीजन की खपत हो रही है। इसलिए एजेंसी से प्रतिदिन आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां पर आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। जरूरत के मुताबिक सिलेंडर मिल जा रहे हैं।

डा. पीडी गुप्ता, सीएमओ मीरजापुर।

chat bot
आपका साथी