अंतरजनपदीय पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर ले गई साथ

पुलिस चौकी क्षेत्र के नदिहार बाजार स्थित सब्जी मंडी से एक सब्जी व्यवसायी को अंतरजनपदीय पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। जनपद के चौसा निवासी अक्षय सोनकर राजगढ़ क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी में व्यापारी हैं। बताया जाता है कि अक्षय सोनकर जालौन जनपद के एक व्यापारी से लगभग एक वर्ष पूर्व लाखों रुपये का मटर व्यापार हेतु लिया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:12 AM (IST)
अंतरजनपदीय पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर ले गई साथ
अंतरजनपदीय पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर ले गई साथ

जासं, राजगढ़ (मीरजापुर) : पुलिस चौकी क्षेत्र के नदिहार बाजार स्थित सब्जी मंडी से एक सब्जी व्यवसायी को अंतरजनपदीय पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। जनपद के चौसा निवासी अक्षय सोनकर राजगढ़ क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी में व्यापारी हैं। बताया जाता है कि अक्षय सोनकर जालौन जनपद के एक व्यापारी से लगभग एक वर्ष पूर्व लाखों रुपये का मटर व्यापार हेतु लिया था। जालौन के व्यापारी ने जब मटर का भुगतान अक्षय सोनकर से मांगा तो हीलाहवाली करने लगा। महीनों बाद अक्षय सोनकर ने जालौन के व्यापारी को चेक दे दिया। जब व्यापारी ने चेक को बैंक में लगाया तो चेक बैंक द्वारा बाउंस कर दिया गया। जिससे व्यापारी ने जालौन पुलिस को लिखित सूचना दी। जालौन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के नदिहार बाजार स्थित सब्जी मंडी में आ धमकी और क्षेत्रीय पुलिस की मदद से व्यापारी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। इस मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी