खेल में महत्व विजय का नहीं, भाग लेने का है : डीएम

जागरण संवाददाता मीरजापुर नगर के महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कालेज में 67वीं जनपदीय ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:36 PM (IST)
खेल में महत्व विजय का नहीं, भाग लेने का है : डीएम
खेल में महत्व विजय का नहीं, भाग लेने का है : डीएम

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नगर के महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कालेज में 67वीं जनपदीय बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मार्च पास्ट की सलामी लिया। डीएम ने कहा कि क्रीड़ा में महत्व विजय का नहीं, भाग लेने का है, जीवन में महत्व सफलता का नहीं संघर्ष का है। सभी खिलाड़ी खेल में खेल भावना से प्रतिभाग करें। दौड़ 400 मीटर में उच्च प्राथमिक स्तर पर सीमा प्रजापति राजगढ़, 50 मीटर में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सिटी ब्लाक के पीयूष प्रथम रहे। बालिका वर्ग में लंबी कूद प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर अनिता जमालपुर तो लंबी कूद प्राथमिक स्तर वर्ग में हलिया की प्रांजल प्रथम रही।

प्रतियोगिता के दौरान योगा बालक वर्ग वर्ग में पहाड़ी ब्लाक, योगा बालिका वर्ग में राजगढ़ पहले स्थान पर रहा। वहीं कबड्ड़ी बालिका वर्ग में जमालपुर प्रथम आया। समूह गान में सिटी ब्लाक प्रथम, अंताक्षरी में हलिया ब्लाक प्रथम रहा। डीएम, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक फतेह बहादुर सिंह, बीएसए गौतम प्रसाद ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया। जीआइसी प्रधानाचार्य राज कुमार दीक्षित, बीइओ महेंद्र मौर्य, प्रतिभा सिंह, विनोद मिश्रा, शशांक शेखर शुक्ला, धनंजय सिंह, प्रेम शंकर राम, अमरदीप जायसवाल, प्रदीप कुमार सिंह, राम मिलन यादव, वित्त व लेखाधिकारी गोविद सिंह, डीसी अजय श्रीवास्तव, रवींद्र मिश्रा, अमित मौर्य ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। ट्रैक व फील्ड में जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार यादव, कुलदीप शुक्ला, सत्यंबदा सिंह, रविकांत द्विवेदी, रचना पाठक, नीतू यादव, अवधेश कुमार सिंह, अनिल त्रिपाठी, धीरेंद्र सिंह, नीलकांत पांडेय रहे। प्रतियोगिता में आज

जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि 67वीं जनपदीय बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह के दूसरे दिन 600 मीटर दौड़, ऊंची कूद, गोला प्रक्षेप, चक्र प्रक्षेपण, कुश्ती व जुडो, जिमनास्टिक के साथ ही व्यायाम विशेष प्रदर्शन होगा।

chat bot
आपका साथी