वीरों ने वीरता की कहानी लिखी, दे के अपनी शहादत रवानी लिखी..

जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) बहुआर गांव में प्रभुनारायण मिश्रा के आवास पर श्रीकृ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 03:17 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 03:17 PM (IST)
वीरों ने वीरता की कहानी लिखी, दे के अपनी शहादत रवानी लिखी..
वीरों ने वीरता की कहानी लिखी, दे के अपनी शहादत रवानी लिखी..

जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर) : बहुआर गांव में प्रभुनारायण मिश्रा के आवास पर श्रीकृष्ण की छठी के अवसर ग्रामीण साहित्य जागरण मंच की ओर से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

पूनम श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना पगतल बसा ले रे जननी पगतल बसा ले.. प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बलिया से आए मशहूर कवि भूषण त्यागी ने राम वंदना हे राम तुम्हारी जय होवै सुनाई। अहरौरा के धर्मदेव चंचल ने वीरों ने वीरता की कहानी लिखी दे के अपनी शहादत रवानी लिखी.., चुनार के सुरेंद्र मिश्र अंकुर ने अपनी हास्य व्यंग रचना दिल दौलत दोनों से आजकल जो होई धनवान आज गांव क होई वही प्रधान.. सुनाकर भरपूर मनोरंजन किया। चकिया के गीतकार मनोज द्विवेदी मधुर ने मेरे ईश्वर तेरा ही नाम मेरा धाम हो जाए, सोनभद्र से आए प्रदुम्न तिवारी ने साधना प्रीत बन गई होगी, अहरौरा से आए नरसिंह साहसी ने उसको हमने बदला है तुझको भी बदल देंगे, गाजीपुर से आए कुमार प्रवीन ने आओ की ऐसे रंग बरसायै की मरूस्थल मे फूल खिले एवं महिला कवियत्री प्रियंका ने धीमी आवाज अक्सर अनसुनी कर दी जाती है नाजुक कलाईयां अक्सर मरोड़ दी जाती है सुनाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी। अनिल तिवारी ने बांसुरी वादन एवं मिथिलेश पवार, मिथिलेश गहमरी, नागेश शांडिल्य, शंकर कैमूरी, धर्मप्रकाश मिश्र आदि ने अपनी चुटीली रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। आयोजक पूर्णेंदु मिश्र ने अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर कवियों का स्वागत किया। अध्यक्षता बंधूपाल बंधू व संचालन भागलपुर के शंकर कैमूरी ने किया। मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, डा. सुरेंद्र सिंह, अशोक दीक्षित, बबलू चौबे, चंद्रभूषण तिवारी, अवधेश सिंह, ज्ञानधर तिवारी, वीरेंद्र यादव, विजय कुमार सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी