कोन ब्लाक के कोटेदारों तक सीधे पहुंचेगा अनाज

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिले में वन स्टेप डिलेवरी सिस्टम आगामी पांच अक्टूबर से पायलट प्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:48 PM (IST)
कोन ब्लाक के कोटेदारों तक सीधे पहुंचेगा अनाज
कोन ब्लाक के कोटेदारों तक सीधे पहुंचेगा अनाज

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिले में वन स्टेप डिलेवरी सिस्टम आगामी पांच अक्टूबर से पायलट प्रोजेक्ट के तहत विकास खंड कोन से लागू होने जा रहा है। पहले चरण में कोन ब्लाक के 54 कोटेदारों को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) से सीधे अनाज भेजा जाएगा। नई व्यवस्था से डोर स्टेप डिलीवरी के तहत कोटेदारों को निर्धारित समय पर और गुणवत्तापूर्ण अनाज मिल सकेगा, इससे कोटेदारों की मुश्किलें काफी हद तक दूर हो जाएंगी।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम बीते एक मार्च 2016 से संचालित किया जा रहा है। योजना से पहले कार्डधारकों को वितरण के लिए अनाज भारतीय खाद्य निगम डिपो से गोदामों तक पहुंचता था। इसके बाद ठेकेदारों द्वारा गोदामों से कोटेदारों को डोर स्टेप डिलेवरी से आपूर्ति कराया जाता है। यहां से कोटेदार निजी वाहनों से अनाज ले जाते थे। ऐसे में कोटेदारों को जितना कमीशन मिलता था, वह वाहनों के किराए और पल्लेदारी में ही चला जाता था। नई व्यवस्था से क्रांतिकारी परिवर्तन से राहत मिलेगा। इसके बाद जनपद के 1039 कोटे की दुकानों पर सीधे भारतीय खाद्य निगम से अनाज पहुंचाने की तैयारी चल रही है। इन दुकानों से 69665 अंत्योदय कार्डधारक और 382490 पात्र गृहस्थी सहित कुल 452155 कार्डधारक जुड़े हैं। भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक डिपो सिद्धार्थ चक्रपाणी ने बताया कि कोटेदारों को डोर स्टेप डिलेवरी के माध्यम से अनाज आपूर्ति की तैयारी चल रही है। आगामी पांच अक्टूबर से सिगल स्टेज योजना के लिए कोन ब्लाक का चयन किया गया है। कोन ब्लाक के 54 दुकानदारों को अनाज सीधे पहुंचेगा। इससे कोटेदारों को काफी लाभ होगा।

- धनंजय सिंह, जिला खाद्य व विपणन अधिकारी, मीरजापुर।

chat bot
आपका साथी