संघर्ष से प्राप्त उपलब्धियों को समाप्त कर रही सरकार

जागरण संवाददाता मीरजापुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की वर्चुअल बैठक जि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 04:23 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 04:23 PM (IST)
संघर्ष से प्राप्त उपलब्धियों को समाप्त कर रही सरकार
संघर्ष से प्राप्त उपलब्धियों को समाप्त कर रही सरकार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की वर्चुअल बैठक जिलाध्यक्ष सत्यभूषण सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई। इसमें मंडल अध्यक्ष केदारनाथ दुबे ने कहा कि सरकार शिक्षकों के संघर्षों से प्राप्त उपलब्धियों को क्रमश: समाप्त कर रही है।

प्रदेश सरकार शिक्षकों को बंधुआ मजदूर बनाकर माध्यमिक शिक्षा अधिनियम द्वारा शिक्षा संहिता में स्थापित व्यवस्था को शासनादेश से खंडित करने का कुत्सित प्रयास कर रही है। वित्तविहीन शिक्षकों को कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता न देकर परिवार को भुखमरी के कगार पर ला दिया है। वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सेवा से वंचित होना पड़ा। संस्कृत एवं मदरसा का अस्तित्व ही समाप्त करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों को अपमानित और समाज में यह कहकर बदनाम करना चाहती है कि राष्ट्र निर्माण का दायित्व निर्वहन करने वाला शिक्षक समुदाय अपने दायित्वों का पालन नहीं करना चाहता है। वर्चुअल बैठक में भुनेश्वर पांडेय, प्रकाश सिंह, रमाकांत सिंह, डा. रमाशंकर शुक्ल, गणेश प्रसाद सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह,बलवंत सिंह, डा. धर्मराज सिंह, राकेश सिंह, तेजई राम, राधाकांत तिवारी, मिथिलेश सिंह, लक्ष्मीकांत यादव ने प्रतिभाग किया।

chat bot
आपका साथी