किशोरी को बरामद कर बयान दर्ज कराने को भेजा कोर्ट

हलिया (मीरजापुर) क्षेत्र के हलिया बस स्टैंड से मंगलवार को एसआइ भरत राय ने महिला पुलिस कर्मी की मदद से 13 दिन बाद अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया। इ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:13 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:13 PM (IST)
किशोरी को बरामद कर बयान दर्ज कराने को भेजा कोर्ट
किशोरी को बरामद कर बयान दर्ज कराने को भेजा कोर्ट

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : क्षेत्र के हलिया बस स्टैंड से मंगलवार को एसआइ भरत राय ने महिला पुलिस कर्मी की मदद से 13 दिन बाद अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया। इसके बाद उसे महिला पुलिस के संरक्षण में मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल एवं बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में भेज दिया। हालांकि अपह्रता किसी वाहन की तलाश में बस स्टैंड पर खड़ी थी।

हलिया क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के नाना की तहरीर पर पुलिस ने 20 जुलाई को गांव के ही दो लोगों के खिलाफ अपहरण कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने अपह्रता किशोरी को तो बरामद कर लिया, लेकिन आरोपित पुलिस के पकड़ से दूर है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि एक गांव से किशोरी को बरामद कर लिया गया है और उसे मेडिकल परीक्षण व बयान दर्ज कराने के लिए भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी