जनपद के 1035 किसानों की समस्याओं का समाधान

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर 11 से 13 अक्टू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 09:29 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 09:29 PM (IST)
जनपद के 1035 किसानों की समस्याओं का समाधान
जनपद के 1035 किसानों की समस्याओं का समाधान

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर 11 से 13 अक्टूबर पीएम किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार पर आयोजित पीएम किसान समाधान दिवस पर 1035 किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया।

उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत संशोधन जनपद के 12 विकास खंड एवं उप कृषि निदेशक कार्यालय में बने पीएम किसान हेल्प डेस्क पर अनवरत जारी रहेगा। जिन किसानों का आधार संख्या गलत हो अथवा आधार में नाम गलत हो, दूसरे खाते में भुगतान, ट्रांजेक्शन फेल, स्टाप बाई स्टेट, पोर्टल पर डाटा शो नहीं होना आदि समस्याए आ रही हैं तो सुधरवा सकते हैं। किसान आधार, खतौनी एवं बैंक पासबुक आदि कागजात की छायाप्रति विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी को उपलब्ध करा दें, जिससे समस्याओं का सुधार कराया जा सके। किसानों को योजना से लाभान्वित कराया जा सके। जिन किसानों ने एक बार पीएम किसान में पंजीकरण कराया है, वह दोबारा पंजीकरण नहीं कराएं। यदि किन्ही कारणों से भुगतान नहीं हो रहा है तो अपना आधार व बैंक पासबुक प्रमाणित कराकर राजकीय कृषि बीज भंडार पर जमा कर दें, जिससे त्रुटियों का निराकरण कराया जा सके। पंजीकरण से वंचित किसान सहज जन सेवा केंद्र से पंजीकरण करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी