ट्रक चालक का शव पहुंचते ही रोने बिलखने लगे परिजन
ट्रक चालक का शव पहुंचते ही रोने बिलखने लगे परिजन
जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी गुड्डू खां (45) ट्र
Publish Date:Sat, 28 Nov 2020 04:45 PM (IST) Author: Jagran
जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी गुड्डू खां (45) ट्रक चला कर अपना और अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते थे। शुक्रवार की रात मध्य प्रदेश के रीवा के रमनई गांव से पहले मार्ग किनारे पर पहले से खड़े ट्रक में अचनाक जाकर भिड़ गए। इससे गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उपचार के लिए ट्रक से निकालकर अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान गुड्डू की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन रीवा के लिए निकल गए। शनिवार को दोपहर में जब गुड्डू का शव महेशपुर पहुंचा तो गांव में सन्नाटा पसर गया लेकिन परिजन रोने बिलखने लगे। ग्राम प्रधान महेशपुर मोबिन खां मृतक के घर पहुंचकर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।