मृतकों के स्वजनों को दो माह बाद भी सरकारी सुविधा नहीं

जागरण संवाददाता पटेहरा (मीरजापुर) मड़िहान क्षेत्र के रजौहा में ट्रक हादसे के दौरान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:32 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:32 PM (IST)
मृतकों के स्वजनों को दो माह बाद भी सरकारी सुविधा नहीं
मृतकों के स्वजनों को दो माह बाद भी सरकारी सुविधा नहीं

जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) : मड़िहान क्षेत्र के रजौहा में ट्रक हादसे के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह व पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान सांसद अनुप्रिया पटेल पड़रिया कला व गजरिया गांव पहुंचकर मृतकों के परिवारीजन से मिले थे। इस दौरान दो-दो लाख मुख्यमंत्री राहत कोष तथा पांच-पांच लाख किसान दुर्घटना बीमा से व 30-30 हजार रुपये राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ और प्रधानमंत्री आवास दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का परिवार को लाभ नहीं मिल सका है। पीड़ित परिजन को अनाथ बच्चों की परवरिश और छाया देना बुढ़ापे में महंगा पड़ रहा है। मृतक के परिवार में विधवा संतोषी, चंद्रशेखर, चंदन से मिल कर सांसद व ऊर्जा राज्यमंत्री ने तमाम राहत देने का आश्वासन दिए थे, लेकिन आज भी एक साथ चार मौत की घटना से द्रवित परिवार सरकारी सुविधा की आस संजोए है।

chat bot
आपका साथी