इलेक्ट्रानिक चाक पाकर खिले कुम्हारों के चेहरे, बहुरेंगे दिन

इलेक्ट्रानिक चाक पाकर सोमवार को जनपद के 4

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 07:37 PM (IST)
इलेक्ट्रानिक चाक पाकर खिले कुम्हारों के चेहरे, बहुरेंगे दिन
इलेक्ट्रानिक चाक पाकर खिले कुम्हारों के चेहरे, बहुरेंगे दिन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : इलेक्ट्रानिक चाक पाकर सोमवार को जनपद के 48 कुम्हारों के चेहरे खिल उठे। कम मेहनत में अधिक निर्माण होने से अब इनकी आय बढ़ने से दिन भी बहुरेंगे। जनपद के माटी के शिल्पकारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी माटी कला योजना के तहत उपायुक्त उद्योग विनोद कुमार चौधरी व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहर लाल ने चयनित 48 कुम्हारों को इलेक्ट्रानिक चाक का वितरण किया।

उपायुक्त उद्योग ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरकार माटी कला बोर्ड के जरिए मिट्टी के बर्तनों को विलुप्त होने से बचाने और कुम्हारों को रोजगार देने का प्रयास कर रही है। इसके लिए कुम्हारों को प्रशिक्षित कर सस्ता ऋण के साथ ही इलेक्ट्रानिक चाक मुहैया कराया जा रहा है। इन कुम्हारों को 15 हजार 990 रुपये की लागत का इलेक्ट्रानिक चाक वितरित किया गया। बता दें कि मिट्टी के बर्तनों, दीपों और मटकों को सुंदर आकृति प्रदान करने वाले कुम्हारों के दिन अब बहुर रहे हैं। सोमवार को पथरहिया स्थित कार्यालय परिसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुम्हारों को इलेक्ट्रानिक चाक दिया गया। कम मेहनत में ज्यादा सामान का निर्माण और मुनाफा देने के लिए सरकार ने कुम्हारों को इलेक्ट्रानिक चाक मुहैया कराया है।

chat bot
आपका साथी