जर्जर हो चुकी लालगंज-मांडा रोड, राहगीर परेशान

जागरण संवाददाता लालगंज (मीरजापुर) प्रयागराज जनपद को जोड़ने वाली लालगंज से मांडा रोड अंतर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:11 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:11 PM (IST)
जर्जर हो चुकी लालगंज-मांडा रोड, राहगीर परेशान
जर्जर हो चुकी लालगंज-मांडा रोड, राहगीर परेशान

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : प्रयागराज जनपद को जोड़ने वाली लालगंज से मांडा रोड अंतरजनपदीय प्रमुख मार्ग की हालत अत्यंत जर्जर है। आसपास के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर रोड पर चलने वाले भारी वाहन फंस जाते है। इसके कारण घंटों जाम लगा रहता है। राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्यदायी संस्था प्रांतीय लोक निर्माण विभाग से रोड के पुनर्निर्माण किए जाने की मांग की गई है। इस अंतरजनपदीय मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में प्रयागराज जनपद के लिए चलने वाले वाहनों पर यात्री जान हथेली पर लेकर चल रहे है। लालगंज से प्रयागराज जनपद सीमा तक लगभग आठ किलोमीटर सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। रोड का निर्माण तो किया जाता है, लेकिन मानक के अनुसार न होने के कारण गड्ढे फिर बन जा रहे है।

अमहां माफी के भरत लाल व मानिकपुर के सुरेश मिश्रा ने बताया कि

बरसात के मौसम में खराब हो चुकी अंतरजनपदीय मार्ग पर चलना मुसीबत मोल लेने के बराबर है। इस सड़क का निर्माण कराया जाना बहुत जरूरी हो गया है।

लालगंज के डब्बू सिंह ने बताया कि

लालगंज-मांडा रोड का निर्माण नहीं कराया जा रहा तो कम से कम मरम्मत करा दिया जाए। इस मार्ग पर बड़े वाहन, हाइवा और ट्रक गिट्टी लाद कर आते जाते है।

chat bot
आपका साथी