सीडीएस बिपिन रावत के गौरव गाथा को कभी नहीं भूलेगा देश

लालडिग्गी स्थित नगर पालिका परिषद के प्रधान कार्यालय पर गुरुवार की सुबह तमिलनाडू के कुन्नूर जिले के नीलगिरि पहाड़ी के पास हेलीकाप्टर क्रैश में शहीद सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत तेरह सैनिकों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। सीडीएस की शहादत पर विध्य क्षेत्र भी मर्माहत है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:11 PM (IST)
सीडीएस बिपिन रावत के गौरव गाथा को कभी नहीं भूलेगा देश
सीडीएस बिपिन रावत के गौरव गाथा को कभी नहीं भूलेगा देश

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : लालडिग्गी स्थित नगर पालिका परिषद के प्रधान कार्यालय पर गुरुवार की सुबह तमिलनाडू के कुन्नूर जिले के नीलगिरि पहाड़ी के पास हेलीकाप्टर क्रैश में शहीद सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत तेरह सैनिकों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। सीडीएस की शहादत पर विध्य क्षेत्र भी मर्माहत है। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी। नपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। रावत ने देश की तीनों सेनाओं का आधुनिकीकरण करने में विशेष योगदान दिया था। सर्जिकल स्ट्राइक समेत कई अन्य मोर्चे पर सीडीएस ने अपनी काबिलियत के दम पर देश का गौरव बढ़ाया था। देश कभी भी उनके गौरव गाथा को भूल नहीं सकेगा। इतिहास के पन्नों पर सीडीएस बिपिन रावत का नाम अमर हो गया है।

इस दौरान अलंकार जायसवाल, लवकुश दुबे, रुद्रेश सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश, जलकल अभियंता सुधीर कुमार वर्मा आदि थे। मोमबत्ती जलाकर नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, किया नमन

भरूहना स्थित विध्यवासिनी महाविद्यालय व भटौली रोड विजयपुरा स्थित डा. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने तमिलनाडु में हेलीकाप्टर क्रैश में शहीद सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भावुक विद्यार्थियों ने नम आंखों से जनरल बिपिन रावत को नमन किया। दो मिनट का मौन रख बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज भी न्यायिक कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता

लालगंज : उपरौध अधिवक्ता समिति तहसील लालगंज के अधिवक्ता सभागार में गुरुवार को आवश्यक बैठक हुई। अधिवक्ताओं ने हेलीकाप्टर हादसे में सीडीएस विपिन रावत व उनकी धर्म पत्नी समेत 13 सैनिकों की शहादत पर दो मिनट मौन रख शोक जताया। अधिवक्ताओं ने दो दिन गुरुवारा व शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया। चंद्र त्रिपाठी, अरुण त्रिपाठी, कैलाशपति त्रिपाठी, प्रभुनाथ दुबे, राकेश दुबे, घनश्याम मिश्रा, हरिनंद सिंह आदि थे। सीडीएस के उत्कृष्ट कार्यो को पाठ्यक्रम में शामिल करने की जरूरत

पटेहरा : सीडीएस विपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 13 शहीद सैनिकों को शिक्षण संस्थानों, ब्लाक मुख्यालय व पुलिस चौकियों में दो मिनट का मौन रख श्रंद्धांजलि दी गई। प्राचार्य नवोदय सुरेश चंद्रा, प्राचार्य विध्यवासिनी कन्या इंटर कालेज दीपनगर ने कहा कि शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावत की जीवन गाथा को यादगार बनाने के लिए देशहित में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के साथ बलिदान को पाठ्यक्रम में शामिल करने की जरूरत है। सेना प्रमुख का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

चुनार : सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर यंग बार एसोसिएशन चुनार ने तहसील स्थित बार भवन में शोक सभा की। इसमें अध्यक्ष मुन्नू प्रसाद गुप्ता, अनिल सिंह, सत्येंद्र नाथ द्विवेदी, राजेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी, गजेंद्र नारायण सिंह, शीतला प्रसाद सिंह, सुबास सिंह, अखिलेश सिंह आदि थे। वहीं नरायनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल ने कहा कि सेना प्रमुख का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

chat bot
आपका साथी