ठेकेदार ने अधूरा सड़क छोड़ा, ग्रामीणों में आक्रोश

जागरण संवाददाता पड़री (मीरजापुर) स्थानीय बाजार से सगबना-शक्तेसगढ़ जाने वाली सड़क जर्जर ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 05:18 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 05:18 PM (IST)
ठेकेदार ने अधूरा सड़क छोड़ा, ग्रामीणों में आक्रोश
ठेकेदार ने अधूरा सड़क छोड़ा, ग्रामीणों में आक्रोश

जागरण संवाददाता, पड़री (मीरजापुर) : स्थानीय बाजार से सगबना-शक्तेसगढ़ जाने वाली सड़क जर्जर होने के कारण चार माह पूर्व सड़क का पुन: निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। लगभग 12 किमी निर्माण करने के बाद संबधित ठेकेदार द्वारा केवल खोदाई कर अधूरा कार्य छोड़ दिया गया। इससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। अब हाल यह है कि आए दिन उसमें भारी वाहन तथा चार पहिया वाहन फंस जाते हैं तथा राहगीर व स्कूली बच्चे गड्ढे में गिर कर चोटिल होते रहते हैं। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। क्षेत्रीयजनों ने जिलाधिकारी से सड़क निर्माण पूर्ण कराने की मांग की।

क्षेत्र के बृजेश कुमार, राजू गुप्ता, अभय, कमलेश आदि ने बताया कि छह माह पूर्व से हम लोगों द्वारा इस जर्जर सड़क की शिकायत संबंधित विभागीय अधिकारियों को करते चले आ रहे है, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद ऊर्जा राज्यमंत्री द्वारा आश्वासन के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क की खोदाई कर गिट्टी उखाड़ कर उसे छोड़ दिया गया है। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित लोगों ने बताया कि संबंधित विभाग कान में तेल डालकर किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।

chat bot
आपका साथी