लेखपाल की लापरवाही से नहीं बन पा रहा प्रमाण पत्र

जागरण संवाददाता बरौंधा (मीरजापुर) क्षेत्र में तैनात लेखपाल की हीलाहवाली से दर्जनों छात्र-छा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:15 PM (IST)
लेखपाल की लापरवाही से नहीं बन पा रहा प्रमाण पत्र
लेखपाल की लापरवाही से नहीं बन पा रहा प्रमाण पत्र

जागरण संवाददाता, बरौंधा (मीरजापुर) : क्षेत्र में तैनात लेखपाल की हीलाहवाली से दर्जनों छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति का फार्म अधर में लटका हुआ है। लेखपाल के पोर्टल पर दर्जनों छात्र-छात्राओं का आय जाति व निवास प्रमाण पत्र का आवेदन महीनों से लंबित पड़ा है। हर्षिता गुप्ता, सीमा, विपुल मिश्रा, काजल विश्वकर्मा, सुनीता देवी व सुमन ने बताया कि छात्रवृत्ति आवेदन के लिए आय जाति व निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता बनी हुई है। आवेदन की अंतिम तिथि के लिए गिने चुने केवल दो दिन ही अवशेष हैं। आरोप लगाया कि बरौंधा लेखपाल की लापरवाही से छात्र-छात्राओं का वजीफा का फार्म अधर में लटका हुआ है। वही अभिभावकों ने आरोप लगाया कि लेखपाल द्वारा आजकल करके मामले को लंबित किया जा रहा है। अभिभावकों द्वारा लेखपाल से लेकर एसडीएम तक फरियाद किया गया कितु लेखपाल अपने हठवादिता पर अडिग है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रकरण की जांच करा कर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी