केंद्रीय जल आयोग की टीम ने किया जरगो बांध का निरीक्षण

केंद्रीय जल आयोग टीम ने किया जरगो बांध का निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 11:42 PM (IST)
केंद्रीय जल आयोग की टीम ने  किया जरगो बांध का निरीक्षण
केंद्रीय जल आयोग की टीम ने किया जरगो बांध का निरीक्षण

जासं, अहरौरा (मीरजापुर) : प्रदेश के बड़े बांधों के निरीक्षण के क्रम में केंद्रीय जल आयोग के विशेषज्ञों ने बुधवार को जरगो जलाशय का निरीक्षण किया। इस दौरान जलाशय के गेट से लेकर सिचित भू-भाग तक की जानकारी ली गई। निरीक्षण करने वाले विशेषज्ञों ने हर बिदु का गहन अध्ययन किया और रिपोर्ट बनाने की बात कही।

केंद्रीय जल आयोग की टीम ने बुधवार की दोपहर जरगो बांध की सुरक्षा संबंधित जानकारी लेने के लिए सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने बांध के जलभराव, क्षरण क्षेत्रफल के साथ ही सिचित होने वाले इलाकों की भी जानकारी हासिल की। तीन सदस्यीय टीम के बांध विशेषज्ञ पी नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश के बड़े बांध का निरीक्षण केंद्रीय जल आयोग की टीम द्वारा किया जाता है। बुधवार को टीम ने जरगो जलाशय के मेन गेट के स्कूप, सीपेज, ड्रेन, सुलुस, स्पूलवेल की स्थिति के साथ पीचिग की स्थिति का भी जायजा लिया गया। इस दौरान टीम ने सिचाई विभाग के अधिकारियों से बांध की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रबंध की भी जानकारी हासिल की। साथ ही बांध की डिजाइन आदि को भी चेक किया गया। इस दौरान बांध डिजाइन विशेषज्ञ चंद्रेश कुमार जैन, भूवैज्ञानिक राकेश कुमार शर्मा, भूगर्भ जल अधिकारी नित्यानंद राय, सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार, अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार पटेल, सहायक अभियंता बेचईलाल, मयंक त्रिपाठी, अवर अभियंता त्रिपुरारी श्रीवास्तव, बलवंत कुमार, राजकुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी