अभ्यर्थियों ने नौकरी ज्वाइन कराने को किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता मीरजापुर एसएससी जीडी 2018 में हुई भर्ती प्रक्रिया के सभी श्रेणी पास करने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:00 PM (IST)
अभ्यर्थियों ने नौकरी ज्वाइन कराने को किया प्रदर्शन
अभ्यर्थियों ने नौकरी ज्वाइन कराने को किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : एसएससी जीडी 2018 में हुई भर्ती प्रक्रिया के सभी श्रेणी पास करने के बावजूद नौकरी ज्वाइन नहीं कराने पर गुरुवार को सैकड़ों अभ्यथियों ने कलेट्रेट में प्रदर्शन किया। अपनी चार सूत्री मांग जिलाधिकारी को सौंपा। कहा कि इस भर्ती के तहत 60200 हजार पदों पर रिक्तियां निकाली गई थी। फिर भी 54953 को ही अंतिम चयन सूची में शामिल किया गया। 2018 से सभी राज्यों में बहुत सी भर्ती निकली गई, जिसमें 35 से 40 प्रतिशत युवा एसएससी जीडी का नियुक्ति पत्र पाकर सेवा दे रहे हैं। एसएससी जीडी की अंतिम चयन सूची में चयन होने के बावजूद उन लोगों ने एसएससी जीडी ज्वाइन नहीं किया। उन्होंने सरकार से नौकरी ज्वाइन कराने की मांग की।

अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार की लापरवाही से आज 75 प्रतिशत अभ्यर्थियों की नौकरी के लिए आयु सीमा समाप्त हो चुकी है। वे बेरोजगार हो चुके है। अब दसवीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के पास किया जा रहा है तो उन लोगों को परीक्षा की सारी प्रक्रिया पूरी की है। बावजूद इसके उनको नौकरी क्यों नहीं ज्वाइन कराया जा रहा है। कहा कि सांसद नित्यानंद ने 21 सितंबर 2020 को संसद में कहा था कि अ‌र्द्धसैनिक बलों में एक लाख 11 हजार पद रिक्त है। जबकि यह आंकड़े 2018 के हैं। इस समय तो और भी ज्यादा हो गए होंगे। अभ्यर्थियों ने कहा कि तत्काल उनको नौकरी ज्वाइन कराया जाए अन्यथा वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान अश्वथामा, रवि कुमार, विजय कुमार, श्यामू, प्रदीप पांडेय, रवि यादव, ओम प्रकाश बिद, मुन्नालाल, लक्ष्मीशंकर, बृजेश, सूरज आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी