दुर्घटना को दावत दे रहा बकहर नदी का पुल

जागरण संवाददाता मड़िहान (मीरजापुर) मीरजापुर-सोनभद्र सीमा पर बकहर नदी पर बनाया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:27 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:27 PM (IST)
दुर्घटना को दावत दे रहा
बकहर नदी का पुल
दुर्घटना को दावत दे रहा बकहर नदी का पुल

जागरण संवाददाता, मड़िहान (मीरजापुर) : मीरजापुर-सोनभद्र सीमा पर बकहर नदी पर बनाया गया पुल जर्जर होने के कारण दुर्घटना को दावत दे रहा है। नए पुल के निर्माण के लिए आया धन बंदरबांट की भेंट चढ़ गया और पुल का निर्माण अधर में लटक गया। मीरजापुर-सोनभद्र को जोड़ने वाले घोरावल मार्ग पर रेलिग विहीन पुल दुर्घटना को दावत दे रहा है।

सावन का महीना शुरू होने पर लाखों कांवरिया इसी मार्ग से होकर शिवद्वार जाएंगे। बरसात के दिनों में पहाड़ी नदी उफान पर हो जाती है, जो कई घंटों तक आवागमन भी बाधित कर देती है। पुल निर्माण न होने खतरा और बढ़ जाएगा। दो दशक पूर्व इसी नदी में भयंकर उफान होने के कारण कांवरिया बह गए थे। उग्र कांवरियों ने नायब तहसीलदार की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। मगरमच्छों से भरी पड़ी है नदी

बरसात शुरू होते ही बकहर नदी के किनारे बसे गांव में मगरमच्छों का आए दिन पहुंच जाना आम बात है। पिछले वर्ष एक बकरी को मगरमच्छ निकल गया था। उफान पर मगरमच्छ भी पुल के ऊपर से तैरने लगते हैं। दो वर्ष पूर्व पुल निर्माण के लिए बजट आया था। कुछ पीलर तैयार कर कार्य को ठप कर दिया गया, जो अभी तक अधर में लटका पड़ा है।

chat bot
आपका साथी