मूसलधार बारिश में बकहर नदी का पुल डूबा, कलवारी - जुड़िया मार्ग बंद

जागरण संवाददाता मीरजापुर तीन दिनों से अनवरत हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं तो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:44 PM (IST)
मूसलधार बारिश में बकहर नदी का पुल डूबा, कलवारी - जुड़िया मार्ग बंद
मूसलधार बारिश में बकहर नदी का पुल डूबा, कलवारी - जुड़िया मार्ग बंद

जागरण संवाददाता, मीरजापुर: तीन दिनों से अनवरत हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं तो कच्चे मकान ध्वस्त हो रहे हैं। तेज हवाएं चलने के कारण विद्युत के पोल टूटकर गिर रहे हैं। दर्जनों पेड़ उखड़ गए हैं। खेतों में पानी भरने से सब्जियां डूबकर नष्ट गई हैं। बकहर नदी के पुल पर पानी भरने से कलवारी --जुड़िया संपर्क मार्ग बंद हो गया है। इससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

कलवारी में गोपलपुर फार्म हाउस के पास बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इससे पुल जर्जर हो चुका है। पुल पर से भारी वाहनों के आवागमन से यह कभी भी धराशायी हो सकता है। फिलहाल पुल पर से आवागमन पूर्णतया बंद है। राहगीर जान जोखिम में डालकर पुल को किसी तरह से पार कर रहे हैं।

पटेहरा व मझवां में लगातार बारिश के चलते सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में पानी भरने के कारण नेनुआ, पालक, करैला, चौराई, मूली, बोड़ा ,धनिया और आम व जामुन आदि रोजमर्रा की सब्जियों व फलों को भारी नुकसान हुआ है।

हलिया : बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विकासखंड के बोधीपुर गांव में शनिवार दोपहर मनोज शर्मा के कच्चे मकान का पिछला हिस्सा गिरकर धराशाई हो गया, जिसमें रखा खाद्यान्न नष्ट हो गया। घटना की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान पति पुंडरीक सिंह ने किसान के घर पहुंचकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं ग्राम पंचायत पटेहरा के लच्छूपुर मजरे में शनिवार सुबह चार विद्युत पोल ट्रांसफार्मर सहित गिरकर जमींदोज हो गए हैं। ग्रामीणों द्वारा विद्युत उपकेंद्र पर सूचना देकर विद्युत आपूर्ति ठप करवाया गया। मझिगवां गांव में भी दो विद्युत पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफनाए हुए हैं तथा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

chat bot
आपका साथी