राम का वनगमन देख दर्शकों की भर आई आंखें

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) आदर्श रामलीला कमेटी ड्रमंडगंज के तत्वावधान में चल रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:14 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:31 AM (IST)
राम का वनगमन देख दर्शकों की भर आई आंखें
राम का वनगमन देख दर्शकों की भर आई आंखें

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : आदर्श रामलीला कमेटी ड्रमंडगंज के तत्वावधान में चल रहे रामलीला में कलाकारों द्वारा राम वनवास कार्यक्रम का सुंदर मंचन किया गया। इस बीच जैसे ही श्रीराम वनवास की ओर बढ़ते हैं तो पूरा अयोध्या शोक में डूब जाती है। अयोध्यावासी श्रीराम-सीता व लक्ष्मण के साथ चलने लगते है, किसी तरह समझा कर प्रभु राम उन्हें वापस अयोध्या भेजते हैं। उधर महराज दशरथ बदहवास की स्थिति में पड़े होते हैं। इस मार्मिक दृश्य को देख पंडाल में उपस्थित दर्शकों की आंख भर आती हैं। इस मौके पर अध्यक्ष ओंकार केशरी, अनूप केशरी, लवकुश केशरी, उमारमण सिंह, प्रमोद पांडेय, पिटू केशरी आदि मौजूद रहे। मैं बैरी सुग्रीव पियारा, अवगुन कवन नाथ मोहि मारा

अहरौरा : श्री बालरामलीला मंचन को लेकर चौक बाजार में स्थित शंकरजी के मंदिर पर चल रहे रामलीला के दौरान कलाकारों ने राम-सुग्रीव मित्रता का ऐसा मार्मिक वर्णन किया कि जिसे देख लोग गदगद हो गए। मरणासन्न हालत में बालि ने प्रभु राम से सवाल किया कि हे नाथ मेरा क्या दोष था जो आपने हमें मारा। तब राम ने कहा कि तुमने अपने छोटे भाई की पत्नी को छीन लिया है। महिलाओं पर कुदृष्टि डालने वाले का वध करने में कोई बुराई नहीं है। इस मौके व्यास शिरीष चंद्र, बृजेश कुमार, कन्हैया,धीरज, अश्विनी, कान्हा, अरविद, विकास, सतीश आदि रहे।

------------------

प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया परशुराम- लक्ष्मण संवाद

कछवां : क्षेत्र के स्वामी अडगडानंद महिला महाविद्यालय परिसर में प्रोजेक्टर पर चल रहे रामलीला में जनकपुरी में आयोजित सीता स्वयंवर दिखाया गया। शिव धनुष टूटने पर क्रोध में आए परशुराम और लक्ष्मण के बीच संवाद ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस मौके पर रामलीला प्रभारी रामकुमार उमर वैश्य, अजय कुमार उपाध्याय, आनंद कुमार गुप्ता, सरदार रिकू सिंह, शल्लू उमर आदि रहे।

chat bot
आपका साथी