महामारी से बेसहारा हुए बच्चों को करें लाभान्वित : डीएम

जागरण संवाददाता मीरजापुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:58 PM (IST)
महामारी से बेसहारा हुए बच्चों 
को करें लाभान्वित : डीएम
महामारी से बेसहारा हुए बच्चों को करें लाभान्वित : डीएम

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सेवा योजना के तहत गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को हुई। जिसमें कोविड-19 से मृतक के आश्रित बच्चों के शिक्षा एवं पालन हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की समीक्षा की। इसमें सात बच्चों के आवेदन को जिला टास्क फोर्स ने मंजूरी दी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शेष 18 आवेदन पत्रों को यथाशीघ्र सत्यापित कराते हुए समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। अनाथ बच्चों की मदद करना बहुत ही पुण्य का कार्य है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नही होनी चाहिए। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि मीरजापुर में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत प्रारंभिक चरण में कुल 40 का चिन्हांकन किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टाप सेंटर, महिला शक्ति केंद्र, चाइल्ड लाइन के विभिन्न कार्मिकों के माध्यम से सभी 40 बच्चों के परिवारजनों से मिलकर आवेदन पत्र भरवाते हुए सत्यापन किया गया। 18 वर्ष से अधिक उम्र होना, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी न होना, परिवार की आय निर्धारित धनराशि दो लाख से अधिक आदि कारण के चलते सत्यापन में 15 बच्चों का आवेदन पत्र अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए विचारणीय नहीं पाया गया है, शेष 25 आवेदन पत्र पूरित कराते हुए स्थलीय सत्यापन के लिए संबंधित एसडीएम व बीडीओ को भेजा गया है। इसमें से 07 आवेदन पत्रों का पूर्ण सत्यापन उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव से प्राप्त हुआ। जिला टास्क फोर्स से आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की। सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस, डीपीओ प्रमोद सिंह, सनवर अली, सत्येन्द्र अग्रहरी, देवेन्द्र नरायण शर्मा, दिव्या जायसवाल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी